कोटा. चंबल नदी से शनिवार को युवक-युवती की लाश बरामद हुई थी. इसके बाद रविवार को दोनों की शिनाख्त की गई. पुलिस की ओर से बताया गया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बावजूद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. किशोरपुरा थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि शनिवार को चंबल नदी में अधरशिला के करीब युवक-युवती की लाश तैरते मिली थी. इसकी सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था.
इसमें मृतक युवक की शिनाख्त बूंदी जिले के रायथल थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है, जो कोटा के केशवपुरा में रहकर मार्केटिंग इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग ले रहा था. वहीं, मृतक के पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. इधर, युवती की शिनाख्त आरकेपुरम निवासी के रूप में हुई, जो बीए सेकंड ईयर में छात्रा थी.
इसे भी पढ़ें - युवक-युवती ने एक साथ की खुदकुशी, प्रेम-प्रंसग का संदेह
थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. साथ ही दोनों की फोन पर भी लंबी बातचीत होने की बात सामने आई है. वहीं, युवक 4-5 दिनों से लापता था, जबकि युवती 20 अप्रैल से लापता थी और बीते 25 अप्रैल को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि दोनों शव पूरी तरह से गले थे. ऐसे में जान पड़ता है कि इन दोनों ने 3-4 दिन पहले खुदकुशी की होगी. इस मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.