ETV Bharat / state

शिवहर में बागमती के तेजधार में नाव पलटी, 3 लोगों ने तैरकर बचायी जान, एक किशोर लापता - SHEOHAR BOAT ACCIDENT

शिवहर में नाव हादसा हुआ है. इस घटना में एक किशोर लापता है. वहीं 3 लोग तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे हैं.

शिवहर में नाव हादस
शिवहर में नाव हादस (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 3:19 PM IST

शिवहर: बिहार के शिवहर में नाव पलट गयी. घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तिया बागमती नदी घाट की बतायी जा रही है. बागमती नदी की उपधारा में छोटी नाव पलटी है. नाव पर 4 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी. एक किशोर अभी भी लापता हैं. एसडीएम अविनाश कुणाल, ट्रैफिक डीएसपी भारत, बीडीओ, सीओ, पुरनहिया थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

शिवहर में नाव पलटीः घटना के बारे में बताया जा रहा है नाव पर चार लोग सवार थे. सभी नाव से अपने घर के लिए दूसरी तरफ पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव डगमगाते हुए पलट गयी. घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गयी. तीन लोग नदी तैरकर अपनी जान बचा लिए, लेकिन एक लापता है. खोताखोरों की टीम शव निकालने के लिए खोजबीन कर रही है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है.

शिवहर में नाव हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन
शिवहर में नाव हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन (ETV Bharat)

एक किशोर लापताः लापता होने वालों में एक किशोर है जिसकी पहचान दोस्तीया वार्ड 12 निवासी कैलाश शाह के 15 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार शामिल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी है. स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई है. किशोर की तलाश की जा रही है. गोताखोर की मदद से खोजबीन हो रही है.

शिवहर के दोस्तिया बागमती नदी घाट पर नाव हादसा
शिवहर के दोस्तिया बागमती नदी घाट पर नाव हादसा (ETV Bharat)

"दोस्तिया बागमती नदी में चार लोग नाव हादसा का शिकार हुए हैं. जहां तीन लोग तैरकर बाहर निकल गए हैं. वहीं एक 15 वर्षीय युवक अभी तक लापता है. खोताखोर शव निकालने के लिए खोजबीन कर रही है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है." -अविनाश कुणाल, एसडीएम

ये भी पढ़ें

शिवहर: बिहार के शिवहर में नाव पलट गयी. घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तिया बागमती नदी घाट की बतायी जा रही है. बागमती नदी की उपधारा में छोटी नाव पलटी है. नाव पर 4 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी. एक किशोर अभी भी लापता हैं. एसडीएम अविनाश कुणाल, ट्रैफिक डीएसपी भारत, बीडीओ, सीओ, पुरनहिया थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.

शिवहर में नाव पलटीः घटना के बारे में बताया जा रहा है नाव पर चार लोग सवार थे. सभी नाव से अपने घर के लिए दूसरी तरफ पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव डगमगाते हुए पलट गयी. घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गयी. तीन लोग नदी तैरकर अपनी जान बचा लिए, लेकिन एक लापता है. खोताखोरों की टीम शव निकालने के लिए खोजबीन कर रही है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है.

शिवहर में नाव हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन
शिवहर में नाव हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन (ETV Bharat)

एक किशोर लापताः लापता होने वालों में एक किशोर है जिसकी पहचान दोस्तीया वार्ड 12 निवासी कैलाश शाह के 15 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार शामिल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी है. स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई है. किशोर की तलाश की जा रही है. गोताखोर की मदद से खोजबीन हो रही है.

शिवहर के दोस्तिया बागमती नदी घाट पर नाव हादसा
शिवहर के दोस्तिया बागमती नदी घाट पर नाव हादसा (ETV Bharat)

"दोस्तिया बागमती नदी में चार लोग नाव हादसा का शिकार हुए हैं. जहां तीन लोग तैरकर बाहर निकल गए हैं. वहीं एक 15 वर्षीय युवक अभी तक लापता है. खोताखोर शव निकालने के लिए खोजबीन कर रही है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है." -अविनाश कुणाल, एसडीएम

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.