शिवहर: बिहार के शिवहर में नाव पलट गयी. घटना पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तिया बागमती नदी घाट की बतायी जा रही है. बागमती नदी की उपधारा में छोटी नाव पलटी है. नाव पर 4 लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी. एक किशोर अभी भी लापता हैं. एसडीएम अविनाश कुणाल, ट्रैफिक डीएसपी भारत, बीडीओ, सीओ, पुरनहिया थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं.
शिवहर में नाव पलटीः घटना के बारे में बताया जा रहा है नाव पर चार लोग सवार थे. सभी नाव से अपने घर के लिए दूसरी तरफ पार कर रहे थे. इसी दौरान नाव डगमगाते हुए पलट गयी. घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गयी. तीन लोग नदी तैरकर अपनी जान बचा लिए, लेकिन एक लापता है. खोताखोरों की टीम शव निकालने के लिए खोजबीन कर रही है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है.
एक किशोर लापताः लापता होने वालों में एक किशोर है जिसकी पहचान दोस्तीया वार्ड 12 निवासी कैलाश शाह के 15 वर्षीय पुत्र कार्तिक कुमार शामिल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गयी है. स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई है. किशोर की तलाश की जा रही है. गोताखोर की मदद से खोजबीन हो रही है.
"दोस्तिया बागमती नदी में चार लोग नाव हादसा का शिकार हुए हैं. जहां तीन लोग तैरकर बाहर निकल गए हैं. वहीं एक 15 वर्षीय युवक अभी तक लापता है. खोताखोर शव निकालने के लिए खोजबीन कर रही है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी है." -अविनाश कुणाल, एसडीएम
ये भी पढ़ें
- समस्तीपुर में बड़ा नाव हादसा, बीच गंगा नदी में शिक्षकों से भरी नाव टापू से टकराई
- पत्थर से टकराकर दो हिस्सों में बंटी नाव, बगहा में बड़ा हादसा, 20 यात्री थे सवार
- छठ के दौरान छपरा में नाव हादसा, 10 लड़के नदी में बहे, दो की डूबने से मौत, एक लापता
- मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी नाव बागमती नदी में पलटी