बगहा: बिहार के बगहा में उस वक्त एक बड़ा हादसा होते होते बच गया जब आधा दर्जन लोगों को ले जा रही छोटी नाव अचानक गंडक नदी में पलट गई. नाव पर सवार सभी लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी. बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह भितहा प्रखंड के भुइंधरवा के पास यह नाव हादसा हुआ था.
गंडक नदी में पलटी नाव: भितहा प्रखंड अंतर्गत भुइंधरवा गांव के समीप सुबह-सुबह हुए इस नाव हादसे के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल तकरीबन 6 मजदूर नाव पर सवार होकर गंडक दियारा पार मजदूरी करने जा रहे थे. तभी नदी की बीच धारा में नाव पलट गई. जिसके बाद नाव पर सवार सभी लोगों ने काफी मशक्कत से तैरकर अपनी जान बचाई.
सभी ने तैरकर बचाई जान: घटना के बाद स्थानीय पुलिस, भितहा प्रखंड के सीओ और कर्मचारी सभी मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पता चला की मजदूर गैरनिबंधित छोटी नाव पर सवार होकर खेती बाड़ी के लिए गंडक दियारा पार जा रहे थे. इसी बीच नाव बीच मझधार में अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. भितहा सीओ मनोरंजन शुक्ला ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर नाविक के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
"नाव हादसे की खबर मिलने के बाद हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे. यहां जानकारी मिली कि नाव पर सवार सभी लोगों ने तैरकर जान बचा ली है. कोई भी हताहत नहीं है और एक बड़ी घटना होने से बच गई. नाव के बारे में जानकारी ली जा रही है. क्योंकि गैरनिबंधित और छोटी नावों के परिचालन पर पूरी तरह पाबंदी है. ऐसे में नाव संचालक पर कार्रवाई की जाएगी."- मनोरंजन शुक्ला,भितहा सीओ
घट-बढ़ रहा है गंडक का जलस्तर: बता दे कि नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण शनिवार को 1 लाख 52 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं शुक्रवार को गंडक बराज से 1.82 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. गंडक नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के चलते तटबंध पर दबाव बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन की ओर से सारी तैयारी की गई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है.
ये भी पढ़ें
पहले बाढ़ ने डराया और अब गंडक नदी के यूटर्न से दहशत में दियारावासी - Gopalganj Gandak River