ETV Bharat / state

सिंचाई के पैसे मांगने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, युवक ने लहराया तमंचा, एक पक्ष के 8 लोग घायल - Bloody clash in Dholpur - BLOODY CLASH IN DHOLPUR

धौलपुर के राजाखेड़ा इलाके के खनपुरा गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष के 8 लोग घायल हो गए. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

BLOODY CLASH IN DHOLPUR
सिंचाई के पैसे मांगने पर झगड़ा (ETV Bharat DHOLPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 8:54 PM IST

धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव में शुक्रवार को फसल सिंचाई के भाड़े के पैसे मांगने पर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के दौरान एक युवक ने तमंचा भी लहराया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

घायल पक्ष के मानसिंह ने बताया कि शुक्रवार को खनपुरा गांव में यशपाल ठाकुर से वो ट्यूबवेल से की गई फसल सिंचाई के भाड़े के पैसे मांगने गया था. भाड़े के पैसे देने में यशपाल ठाकुर मुकर रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामूली कहासुनी के बाद यशपाल पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर कट्टा, लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान पीड़ित को बचाने आए चाचा भगवान सिंह, बहन लक्ष्मी, निशांत, रामहेत, पप्पू और अंशुल पर भी लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया गया. मारपीट के दौरान एक युवक ने देसी तमंचा भी लहराया. समाज के कुछ बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. मानसिंह पक्ष के घायलों को राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, घटना का वीडियो भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें : झालावाड़ : मवेशी चराने को लेकर दो पक्षो में मारपीट, ग्रामीणों ने लगाया जाम, थाना अधिकारी लाइन हाजिर - Bloody conflict in Jhalawar

राजाखेड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में फसल सिंचाई के भाड़े को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शांति भंग में दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मारपीट में शामिल एक युवक के पास तमंचा भी था. आरोपी युवक फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र के खनपुरा गांव में शुक्रवार को फसल सिंचाई के भाड़े के पैसे मांगने पर दो पक्षों में लाठी भाटा जंग हो गई. दोनों तरफ से हुए खूनी संघर्ष में एक पक्ष के आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के दौरान एक युवक ने तमंचा भी लहराया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

घायल पक्ष के मानसिंह ने बताया कि शुक्रवार को खनपुरा गांव में यशपाल ठाकुर से वो ट्यूबवेल से की गई फसल सिंचाई के भाड़े के पैसे मांगने गया था. भाड़े के पैसे देने में यशपाल ठाकुर मुकर रहा था. इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामूली कहासुनी के बाद यशपाल पक्ष के लोगों ने लामबंद होकर कट्टा, लाठी और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान पीड़ित को बचाने आए चाचा भगवान सिंह, बहन लक्ष्मी, निशांत, रामहेत, पप्पू और अंशुल पर भी लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया गया. मारपीट के दौरान एक युवक ने देसी तमंचा भी लहराया. समाज के कुछ बुजुर्गों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. मानसिंह पक्ष के घायलों को राजाखेड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर, घटना का वीडियो भी सामने आया है.

इसे भी पढ़ें : झालावाड़ : मवेशी चराने को लेकर दो पक्षो में मारपीट, ग्रामीणों ने लगाया जाम, थाना अधिकारी लाइन हाजिर - Bloody conflict in Jhalawar

राजाखेड़ा थाना प्रभारी वीर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में फसल सिंचाई के भाड़े को लेकर मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शांति भंग में दोनों पक्ष के लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मारपीट में शामिल एक युवक के पास तमंचा भी था. आरोपी युवक फरार हो गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.