ETV Bharat / state

बच्चों का झगड़ा खूनी संघर्ष में बदला, ताबड़तोड़ फायरिंग-पथराव, एक की मौत - अलीगढ़ खूनी संघर्ष एक मौत

अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. मामला इतना बढ़ गया कि जमकर फायरिंग और पथराव होने लगा. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

ि्
ि्
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 6:36 PM IST

अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया.

अलीगढ़ : जिले में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. मामला इतना बढ़ गया कि जमकर फायरिंग और पथराव होने लगा. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. घटना थाना खैर के दरकन नगरिया इलाके की है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है. वहीं घायल को जिला अस्पताल से रेफर कर जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि बच्चों में दो दिन पहले झगड़ा हुआ था. बाद में इसमें बड़े भी शामिल हो गए. गांव के कपिल चौधरी ने बताया कि बाहर से गुंडे बुलाकर शुक्रवार दोपहर घर पर फायरिंग कराई गई. पथराव किया गया. जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंग पक्ष पर कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. कपिल ने बताया विरोधी पक्ष के लोग अक्सर घर के सामने आकर गाली- गलौज करते हैं. शुक्रवार को कई राउंड फायरिंग की गई. उनके पास कई तमंचे थे. गोली लगने से परिवार के ध्रुव की मौत हो गई. वहीं एक अन्य परिजन तुलाराम सिंह ने बताया कि घर के बाहर दबंगों ने फायरिंग की. इसमें परिवार के लक्ष्मण को गोली लगी है. वह शिक्षा मित्र है.

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर आक्रामक हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया कि दोनों पक्षों के आक्रामक व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई है. वही, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

यह भी पढ़ें : सीबीआई ने बैंक अफसर समेत दो लोगों को रिश्वत मांगने के आरोप में किया गिरफ्तार, किसान से की थी मांग

यह भी पढ़ें : टीचर ने 5वीं की छात्रा के साथ की गंदी हरकत, परिवार वालों ने स्कूल में काटा हंगामा

अलीगढ़ में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया.

अलीगढ़ : जिले में बच्चों के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया. मामला इतना बढ़ गया कि जमकर फायरिंग और पथराव होने लगा. इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल है. घटना थाना खैर के दरकन नगरिया इलाके की है. मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है. वहीं घायल को जिला अस्पताल से रेफर कर जेएन मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि बच्चों में दो दिन पहले झगड़ा हुआ था. बाद में इसमें बड़े भी शामिल हो गए. गांव के कपिल चौधरी ने बताया कि बाहर से गुंडे बुलाकर शुक्रवार दोपहर घर पर फायरिंग कराई गई. पथराव किया गया. जिसमें दो लोगों को गोली लगी है. आरोप लगाया कि पुलिस ने दबंग पक्ष पर कार्रवाई नहीं की. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. कपिल ने बताया विरोधी पक्ष के लोग अक्सर घर के सामने आकर गाली- गलौज करते हैं. शुक्रवार को कई राउंड फायरिंग की गई. उनके पास कई तमंचे थे. गोली लगने से परिवार के ध्रुव की मौत हो गई. वहीं एक अन्य परिजन तुलाराम सिंह ने बताया कि घर के बाहर दबंगों ने फायरिंग की. इसमें परिवार के लक्ष्मण को गोली लगी है. वह शिक्षा मित्र है.

घटना को लेकर एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर आक्रामक हो गए. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया कि दोनों पक्षों के आक्रामक व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और गहनता से पूछताछ की जा रही है. वहीं, अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीम गठित की गई है. वही, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है.

यह भी पढ़ें : सीबीआई ने बैंक अफसर समेत दो लोगों को रिश्वत मांगने के आरोप में किया गिरफ्तार, किसान से की थी मांग

यह भी पढ़ें : टीचर ने 5वीं की छात्रा के साथ की गंदी हरकत, परिवार वालों ने स्कूल में काटा हंगामा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.