जोधपुर. मौत के बाद भी किसी की लोकप्रियता बढ़ती है क्या? सामान्य तौर पर ऐसा किसी सियासी नेता या फिर समाजसेवी के मामलों में ही देखा जाता है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ब्लॉग स्टार चर्चा के केंद्र में है और भी मौत के बाद. हाल ही में फलौदी में अनामिका विश्नोई की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. अनामिका की इंस्टाग्राम पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी. हत्या के दिन उसके एक लाख पांच हजार फॉलोवर्स थे, लेकिन उसकी मौत के बाद चार दिनों में यह संख्या बढ़कर एक लाख 38 हजार गई है और ज्यादातर प्रशंसक उसकी हत्या से दुखी हैं और वो इस घटना को काफी भयानक व त्रासदीपूर्ण बता रहे हैं. साथ ही हत्यारे पति को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि हत्यारे पति महीराम बिश्नोई को उसकी पत्नी की सोशल मीडिया पर अधिक सक्रियता पसंद नहीं थी और उसे शक था कि उसका किसी से अवैध संबंध है. हालांकि, इस पर भी फॉलवर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
पहले बहस और फिर पति ने सीने में दाग दी गोली : वहीं, अनामिका का 13 साल पहले महीराम से विवाह हुआ था. 10 साल दोनों साथ रहे. वहीं, पिछले तीन साल से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी कारण दोनों अलग-अलग रहने लगे थे. इसी बीच बीते रविवार को आरोपी महीराम पहले उसके घर गया, जहां उसने बेटे युवराज और अवधेश से मुलाकात की. इसके बाद वो अनामिका के नारी कलेक्शन सेंटर पहुंचा. फिर करीब साढ़े बारह बजे वो भीतर घुसा. उस वक्त अनामिका फोन चला रही थी. ऐसे में कुछ देर तक दोनों के बीच बहस हुई और फिर महीराम ने पिस्टल निकालकर अनामिका के सीने में गोली दाग दी. इस घटना में अनामिका की मौके पर ही मौत हो गई. करीब तीन घंटे बाद पड़ोसी को शक हुआ तो वो अंदर गया. उसके बाद अनामिका की मौत की सूचना मिली.
इसे भी पढ़ें - पत्नी के रील बनाने से पति को था अवैध संबंध का शक, मारी गोली
लोकप्रियता से गहराया शक : अनामिका के पति ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी की सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता से वो खासा परेशान था. उसे लगने लगा था कि उसकी पत्नी के अन्य लोगों से संबंध हैं, क्योंकि उसकी पत्नी आए दिन नई रील अपलोड करती रहती थी, जिसे खूब पसंद किया जा रहा था. इसके चलते अनामिका के इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए थे. हालांकि, शुरुआती दिनों में पति ने उसका साथ दिया, लेकिन बाद में अवैध संबंध के शक में दोनों ने रिश्ते बिगड़ने लगे.
ऐसे में महीराम ने बीकानेर में तलाक की याचिका लगा दी, जिसके खिलाफ अनामिका हाईकोर्ट से स्टे ले आई. बाद में उसने महीराम पर प्रताड़ना का केस दर्ज कराया. उसके बाद से दोनों के संबंध लगातार बिगड़ते चले गए. हालांकि, रविवार को हत्या से पहले आरोपी महीराम ने उससे बात करनी चाही थी, लेकिन अनामिका ने उसे इग्नोर किया. ऐसे में बात और बढ़ गई और आखिरकार महीराम ने उस पर गोली चला दी, जिसमें उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें - Chhattisgarh: चरित्र शंका में पत्नी की पति ने की हत्या, थाने आकर खुद कबूला सच
वीडियो में करती थी राजस्थानी भाषा का इस्तेमाल : अनामिका अपने ज्यादातर वीडियो में राजस्थानी भाषा का इस्तेमाल करती थी. उसे समझ में आ गया था, लोगों को किस तरह के वीडियो पंसद आते हैं. ऐसे में उसने प्रोफेशनल तरीके से वीडियो बनाना शुरू किया, जिसे लोगों ने हाथोहाथ लिया. वहीं, उसने कई वीडियो अपने बेटों के साथ भी डाले, जिसे लोगों ने काफी पंसंद किया. वो हर तीज त्योहार पर वीडियो डाला करती थी. इसके अलावा अलग-अलग ड्रेस व गेटअप में भी वीडियो पोस्ट किया करती थी. आहिस्ते-आहिस्ते उसने खुद को वीडियो क्रिएटर के रूप में स्थापित कर दिया था.