मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को रोड शो में कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को काला झंडा दिखाया गया. इस दौरान 'वापस जाओ' अजय निषाद मुर्दाबाद के नारे भी लगे. अजय निषाद के एक बयान को लेकर लोगों ने विरोध जताया.
कलमबाग चौक के पास विरोधः बुधवार को अजय निषाद वोटरों को रिझाने के लिए रोड शोक का आयोजन किया था. जैसे ही शहर के कलमबाग चौक के पास पहुंचे लोगों ने काले झंडे दिखाकर विरोध जताया. यही नहीं हाथों में बैनर पोस्टर लेकर अजय निषाद वापस जाओ के नारे भी लगाए. जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान अजय निषाद अपनी रोड शो के वाहन पर मौजूद थे.
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा "कोविड के दौरान अजय निषाद के द्वारा लगातार विवादित टिप्पणी की जाती थी. ऐसे में इसको हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे. अजय निषाद को कोई मुस्लिम समुदाय वोट नहीं देगा. इसलिए हमलोग इनका विरोध करेंगे और चुनाव के समय भी इनका बहिष्कार करने का काम करेंगे."
बता दें कि बांका में मदरसा ब्लास्ट मामले में अजय निषाद ने विवादित बयान दिया था. मदरसा को संचालित करने वाले धर्मगुरुओं पर बयान दिया था. "कहा था कि धर्मगुरु का पहला लक्ष्य अनपढ़ लोगों को नियंत्रण में लाना है. ये लोग धर्म के नाम पर उनका गलत इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही लोग आतंकवादी होते हैं और गोली खाकर मर जाते हैं या जेल जाते हैं. समस्याओं के जड़ ये ही लोग (धर्मगुरु-मौलवी ) हैं." अजय निषाद के इसी बयान को लेकर विरोध जताया गया.
एनडीए और महागठबंधन में मुकाबलाः बता दें कि इसबार भाजपा ने अजय निषाद का टिकट काट दिया था. इससे नाराज होकर अजय निषाद कांग्रेस का दामन थाम लिए और मुजफ्फरपुर से टिकट लेकर मैदान में उतर गए हैं. एनडीए की तरफ से राजभूषण निषाद मैदान में हैं. दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. मुजफ्फरपुर में 20 मई को पांचवे चरण में मतदान होना है.