ETV Bharat / state

नरेश टिकैत बोले- किसान आंदोलन में हिंसा का नहीं करते समर्थन, 26-27 को हरिद्वार से दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाएंगे - Kisan Union make tractor chain

भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत (BKU President Naresh Tikait) ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह किसान आंदोलन में हिंसा का समर्थन नहीं करते. साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि 26 और 27 फरवरी को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला (Tractor chain from Haridwar to Delhi) बनाकर विरोध दर्ज कराएगी.

Bharatiya Kisan Union will make tractor chain
भारतीय किसान यूनियन बनाएगी ट्रैक्टर श्रृंखला
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 8:44 PM IST

किसान आंदोलन पर बोले नरेश टिकैत

बागपत: यूपी के बागपत में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह किसान आंदोलन में हिंसा का समर्थन नहीं करते. कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ही आंदोलन चलाना चाहिए. साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत कर समस्या का हल निकालना चाहिए. वहीं, टिकैत ने यह भी कहा कि 26 और 27 तारीख को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएगी.

बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत बागपत दौरे पर आए. जहां उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान हिंसा की खबरों पर अपना रूख साफ करते हुए कहा कि आंदोलन में हिंसा ठीक बात नहीं है. आंदोलन में बंदूक, बरछी, भाले और जेसीबी से सरकार से मुकाबला नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने सरकार को किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों का हल निकालने के लिए कहा. वहीं टिकैत ने 26 और 27 तारीख को प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएगी.

दरअसल नरेश टिकैत रमाला क्षेत्र में एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बात कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद को भी आंदोलन से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी 26 - 27 तारीख को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाएगी.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा; आगरा में राहुल और अखिलेश आए साथ, बोले-नफरत मिटाने निकले हैं, 80 हराओ, बीजेपी भगाओ

किसान आंदोलन पर बोले नरेश टिकैत

बागपत: यूपी के बागपत में भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह किसान आंदोलन में हिंसा का समर्थन नहीं करते. कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से ही आंदोलन चलाना चाहिए. साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत कर समस्या का हल निकालना चाहिए. वहीं, टिकैत ने यह भी कहा कि 26 और 27 तारीख को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएगी.

बीकेयू अध्यक्ष नरेश टिकैत बागपत दौरे पर आए. जहां उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान हिंसा की खबरों पर अपना रूख साफ करते हुए कहा कि आंदोलन में हिंसा ठीक बात नहीं है. आंदोलन में बंदूक, बरछी, भाले और जेसीबी से सरकार से मुकाबला नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने सरकार को किसानों से बातचीत कर उनकी मांगों का हल निकालने के लिए कहा. वहीं टिकैत ने 26 और 27 तारीख को प्रदर्शन करने का भी ऐलान किया. उन्होंने कहा कि किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर विरोध दर्ज कराएगी.

दरअसल नरेश टिकैत रमाला क्षेत्र में एक मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों से बात कर समस्या का समाधान निकालना चाहिए. साथ ही उन्होंने खुद को भी आंदोलन से जोड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आगामी 26 - 27 तारीख को किसान यूनियन हरिद्वार से लेकर दिल्ली तक ट्रैक्टर श्रृंखला बनाएगी.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो न्याय यात्रा; आगरा में राहुल और अखिलेश आए साथ, बोले-नफरत मिटाने निकले हैं, 80 हराओ, बीजेपी भगाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.