नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सांसद अतुल गर्ग को सह प्रभारी नियुक्त किया है. नई नियुक्ति के बाद भाजपा नेता और पदाधिकारी तेजी से अतुल गर्ग के आवास की ओर रुख कर रहे हैं. जहां एक ओर नेता शिष्टाचार भेंट करने पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि वहीं कई नेता बायोडाटा लेकर भी आ रहे हैं.
अतुल गर्ग ने एक साक्षात्कार में स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण का निर्णय उनके स्तर पर नहीं है. उन्होंने कहा, "बहुत लोग नहीं आ रहे हैं, दो-चार लोग मिलने आ जाते हैं. किसी को हमसे यह उम्मीद नहीं है कि हम टिकट दिलवाएंगे."
जब उनसे पूछा गया कि सह प्रभारी के नाते वह चुनावी रणनीति के बारे में क्या सोच रखते हैं, तो उन्होंने कहा कि रणनीति एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरी पार्टी तैयार करती है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के लिए स्थिति अनुकूल रहेगी. वे अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करते हुए कहते हैं कि उनका मूल मकसद सत्ता में बने रहना है, न कि समाज में बदलाव लाना.
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना: गर्ग ने कहा कि दिल्ली की जनता के मन में अरविंद केजरीवाल के प्रति नाराजगी बढ़ी है. और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति लोगों की श्रद्धा में किसी प्रकार की कमी नहीं आई है. उन्होंने उल्लेख किया कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल की है, और उनका लक्ष्य अब लोकसभा के वोटरों को विधानसभा के वोटरों में परिवर्तित करना है.
यह भी पढ़ें- Delhi: अबकी बार युवाओं और महिलाओं पर कांग्रेस का जोर, विधानसभा चुनाव में शून्य सीट से आगे बढ़ने की रणनीति
गर्ग ने केजरीवाल सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने के साथ-साथ दिल्ली की बुनियादी सुविधाओं के खराब हालात को भी उजागर किया. उन्होंने कहा, "यमुना नदी के हालात बदतर हो चुके हैं और फ्री सेवाओं का खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है."
दिल्ली में संगठनात्मक परिवर्तन के संबंध में पूछे जाने पर अतुल गर्ग ने बताया कि उनके पास इस विषय पर कोई जानकारी नहीं है. उनका मुख्य कार्य हर गली-मोहल्ले में जाकर लोगों की समस्याओं और मांगों को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाना है.
भाजपा का अंत लक्ष्य दिल्ली को उसका पुराना गौरव और चमक वापस लौटाना है, और यह स्पष्ट है कि सांसद अतुल गर्ग अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर हैं. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की तैयारियां जारी हैं और उम्मीद की जा रही है कि भाजपा एक मजबूत प्रदर्शन करेगी.
यह भी पढ़ें- Delhi: अबकी बार युवाओं और महिलाओं पर कांग्रेस का जोर, विधानसभा चुनाव में शून्य सीट से आगे बढ़ने की रणनीति