गिरिडीहः शुक्रवार को रांची के मोरहाबादी मैदान ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली के बहाने हेमंत सरकार पर हमला बोला गया. यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रशासन के बीच झड़प हुई. जिसमें कई भाजपा कार्यकर्ता और नेता को चोट लगी तो कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए. अब इस घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने गिरिडीह एसपी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया और सीएम हेमंत का पुतला दहन किया. इस दौरान हेमत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की गई. भाजपा कार्यकर्ताओं ने नारा देते हुए कहा कि जब-जब हेमंत डरता हैं पुलिस को आगे करता है.
पुलिस से हुई नोक झोंक
इस पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोक झोंक भी होती रही. पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने कई दफा भाजपा कार्यकर्ताओं को पुतला दहन करने से रोका. इसको लेकर काफी देर तक यह माहौल बना रहा. अंत में कार्यकर्ता पुतला दहन करने में सफल हुए.
वादा निभाएं हेमंत: भाजपा जिलाध्यक्ष
यहां भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दूबे ने कहा कि सीएम बनने से पहले हेमंत ने कई वादे किए थे. उन्होंने कहा था कि पांच लाख युवा को हर वर्ष नौकरी देंगे, बेरोजगारों को 5-5 हजार प्रत्येक माह भत्ता दिया जायेगा. महिलाओं को 6-6 हजार महीना चूल्हा खर्चा दिया जाएगा पर ऐसा नहीं हुआ. ऐसे में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने हेमंत सोरेन से यह मांग रखी कि सूबे के सभी बेरोजगार युवा को तीन तीन लाख, प्रत्येक महिलाओं को तीन लाख साथ हजार का भुगतान किया जाए. इन्हीं सभी मांग को लेकर शुक्रवार को रांची में आक्रोश रैली आयोजित था जिसपर हेमंत ने पुलिस से हमला करवा दिया. यह कायराना काम है और हेमंत सोरेन डर गये हैं. हेमंत सोरेन जब भी डरते हैं इसी तरह से पुलिस से हमला करवाते हैं. इस दौरान भाजपा, भाजयुमो के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
भाजपा के इस कार्यक्रम को देखते हुए पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय के समक्ष सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. एसडीएम श्रीकांत, एसडीपीओ विनोद रवानी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो समेत कई पदाधिकारी के साथ लगभग दो सौ जवान की तैनाती की गई थी.
इसे भी पढ़ें- युवा आक्रोश रैली: रणभूमि बना रहा मोरहाबादी, पुलिस और बीजेपी युवा मोर्चा रहा आमने-सामने, कई घायल - Yuva Aakrosh Rally
इसे भी पढ़ें- भाजयुमो की आक्रोश रैली में उपद्रव पर झामुमो और राजद ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात - BJYM Youth Aakrosh Rally