ETV Bharat / state

VIDEO : बसपा नेता की कार पर चढ़कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया डांस, पार्टी का झंडा उतारा, चालक को पीटा - Aligarh BJP workers ruckus - ALIGARH BJP WORKERS RUCKUS

अलीगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेंटर प्वाइंट पर एक कार रुकवा ली. कार पर बसपा का झंडा लगा था. कार्यकर्ता कार पर चढ़कर नाचने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ु्ेो
ोु्ेोु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 21, 2024, 8:50 AM IST

Aligarh BJP workers ruckus

अलीगढ़ : भाजपाइयों ने बीएसपी के झंडे लगी कार पर कब्जा करके हंगामा किया. वाहन पर लगा बसपा का झंडा भी भाजपाइयों ने उखाड़ फेंका. कार पर चढ़कर भाजपा का झंडा लहराया. ड्राइवर के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. घटना थाना सिविल लाइन के सेंटर प्वाइंट चौराहे की है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

घटना शनिवार की बताई जा रही है. बसपा के अलीगढ़, आगरा, कानपुर मंडल प्रभारी सूरज सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्र, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसएसपी संजीव सुमन से मिलकर कार्रवाई की मांग की. एसएसपी को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सेंटर प्वाइंट से बसपा की झंडे लगी कार गुजर रही थी. यह कार बसपा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उपाध्याय उर्फ बंटी का प्रचार कर रही थी. इस दौरान भाजपा के करीब 12 कार्यकर्ताओं ने कार को रोक लिया. ड्राइवर बृजराज सिंह के साथ मारपीट की.

इसके बाद कार से बीएसपी का झंडा उतार कर भाजपा का झंडा लगा दिया. कार्यकर्ता कार के ऊपर चढ़कर डांस कर रहे थे. उन्होंने बसपा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार बंटी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. ड्राइवर के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्र का कहना है कि ऐसे कार्यकर्ताओं की दबंगई के चलते निष्पक्ष चुनाव कैसे हो पाएगा. भाजपा के लोगों ने पूरे जनपद में भय का माहौल बना दिया है.

घटना को लेकर सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि सेंटर प्वाइंट पर बसपा का झंडा लगी हुई गाड़ी को रोककर दुर्व्यवहार करने का प्रकरण सामने आया है. स्थानीय पुलिस ने इस बात का संज्ञान ले लिया है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसमें जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन; कल मतदान भी किया, चुनाव प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा असर

Aligarh BJP workers ruckus

अलीगढ़ : भाजपाइयों ने बीएसपी के झंडे लगी कार पर कब्जा करके हंगामा किया. वाहन पर लगा बसपा का झंडा भी भाजपाइयों ने उखाड़ फेंका. कार पर चढ़कर भाजपा का झंडा लहराया. ड्राइवर के साथ मारपीट करने का भी आरोप है. घटना थाना सिविल लाइन के सेंटर प्वाइंट चौराहे की है. पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.

घटना शनिवार की बताई जा रही है. बसपा के अलीगढ़, आगरा, कानपुर मंडल प्रभारी सूरज सिंह, जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्र, पूर्व जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसएसपी संजीव सुमन से मिलकर कार्रवाई की मांग की. एसएसपी को दी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सेंटर प्वाइंट से बसपा की झंडे लगी कार गुजर रही थी. यह कार बसपा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार उपाध्याय उर्फ बंटी का प्रचार कर रही थी. इस दौरान भाजपा के करीब 12 कार्यकर्ताओं ने कार को रोक लिया. ड्राइवर बृजराज सिंह के साथ मारपीट की.

इसके बाद कार से बीएसपी का झंडा उतार कर भाजपा का झंडा लगा दिया. कार्यकर्ता कार के ऊपर चढ़कर डांस कर रहे थे. उन्होंने बसपा प्रत्याशी हितेंद्र कुमार बंटी के लिए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. ड्राइवर के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. बसपा जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्र का कहना है कि ऐसे कार्यकर्ताओं की दबंगई के चलते निष्पक्ष चुनाव कैसे हो पाएगा. भाजपा के लोगों ने पूरे जनपद में भय का माहौल बना दिया है.

घटना को लेकर सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि सेंटर प्वाइंट पर बसपा का झंडा लगी हुई गाड़ी को रोककर दुर्व्यवहार करने का प्रकरण सामने आया है. स्थानीय पुलिस ने इस बात का संज्ञान ले लिया है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इसमें जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : मुरादाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी का हार्ट अटैक से निधन; कल मतदान भी किया, चुनाव प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा असर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.