दौसा. प्रदेश में विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. दौसा जिले के लालसोट में नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी की पिंकी चतुर्वेदी ने बाजी मारी है. पिंकी चतुर्वेदी को 29 मत और निर्दलीय को 2 वोट मिले.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पिंकी चतुर्वेदी की ओर से उनके पति ने मीडिया से वार्ता की. उन्होंने कहा कि नगर पालिका में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. लालसोट नगर पालिका को स्वच्छ और सुंदर बनाना पहली प्राथमिकता होगी. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और लालसोट की जनता ने डीजे की धुन पर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जुलूस निकाला, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से आतिशबाजी और अबीर-गुलाल उड़ाकर आपस में गले मिलकर बधाइयां दी गईं.
बता दें कि, राजस्थान हाईकोर्ट की एकल पीठ की ओर से लगाया गया स्टे खारिज होने के बाद उपचुनाव का रास्ता साफ हो गया था. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के निर्देश दिए थे. इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम नरेंद्र कुमार मीणा ने उपचुनाव के लिए 7 फरवरी निर्धारित की थी.
भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह : सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जो दोपहर 2 बजे तक चली. मतदान समाप्ति के बाद मतगणना हुई, जिसमें पिंकी चतुर्वेदी को 29 मत और निर्दलीय को 2 वोट मिले. रिटर्निंग अधिकारी के अनुसार नगर पालिका अध्यक्ष उपचुनाव में तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे, जिसमें बीजेपी से पिंकी चतुर्वेदी, कांग्रेसी से कृष्णा पुरोहित और निर्दलीय नूपुर शर्मा चुनाव मैदान में थे.
भाजपा खेमा शुरू से ही आया भारी नजर : चुनाव प्रक्रिया के पहले दिन से ही भाजपा की पिंकी चतुर्वेदी का खेमा भारी नजर आ रहा था, जिसके कारण उनको 29 मत मिले. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी नूपुर शर्मा को 2 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस के खाते में एक भी मत प्राप्त नहीं हुआ. मतगणना समाप्त होने के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.