ETV Bharat / state

रांची में भाजपा आज निकालेगी युवा आक्रोश रैली, मुख्यमंत्री आवास घेरने उतरेंगे कार्यकर्ता, जानिए वजह - Youth Aakrosh Rally - YOUTH AAKROSH RALLY

BJP Rally in Ranchi. रांची में आज भाजयुमो ने युवा आक्रोश रैली का आयोजन किया है. इसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. हेमंत सोरेन सरकार को उनके वादे याद दिलाने के लिए इस रैली का आयोजन किया गया है.

BJP will take out Youth Aakrosh Rally in Ranchi today
बीजेपी की युवा आक्रोश रैली (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 8:30 AM IST

रांचीः युवाओं के साथ 2019 के विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों को याद दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के लाखों कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. मोरहाबादी मैदान में राज्यभर से आने वाले युवाओं का जमावड़ा होगा. तत्पश्चात वहां से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने युवा निकलेंगे.

शिवराज सिंह भी होंगे शामिल

भाजयुमो के इस युवा आक्रोश रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई प्रदेश स्तर के बड़े नेता और विधायक इसमें शामिल होंगे. राजधानी रांची में इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. जगह-जगह बैनर पोस्टर के साथ युवाओं का आह्वान करने के लिए भाजपा के द्वारा प्रचार वाहन निकाला गया है.

राजधानी की सड़कों पर एक लाख युवा उतरेंगे

युवा आक्रोश रैली में भाजयुमो ने एक लाख युवाओं के सड़क पर उतरने का दावा किया है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार युवा विरोधी है. 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े लोक लुभावन वादे किए गए थे, मगर जब सत्ता में यह सरकार आई तो उसे भुला दिया. सत्ता में आने के बाद भी यह सरकार जनता से झूठ पर झूठ बोलती रही.

इन लोगों ने कहा कि 5 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे आज क्या स्थिति है वह सभी के सामने है. नौकरी के अलावे इन्होंने वादा किया कि बेरोजगारी भत्ता भी देंगे उसे भी भुला दिया. ऐसे में राज्य की जनता जानना चाहती है कि 5 साल बीतने के बाद सरकार कब 5 लाख युवाओं को नौकरी देगी. कब किसानों के आंसू पोछने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली के जरिए बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरेंगे और सरकार से जवाब मांगने का काम करेंगे.

बहरहाल विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को 5 लाख नौकरी देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के आक्रोश रैली को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है. मोरहाबादी से मुख्यमंत्री आवास तक जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है और भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

विधायक अमित मंडल के काफिले को दुमका में पुलिस ने रोका, युवा आक्रोश रैली में भाग लेने गोड्डा से जा रहे थे रांची - convoy of MLA Amit Mandal

रांची में शुक्रवार को ट्रैफिक रूट में परिवर्तन, सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा रोक - TRAFFIC ROOT CHANGE due to protest

हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, 23 अगस्त को रांची में राज्यभर से जुटेंगे कार्यकर्ता, जोर-शोर से चल रही है तैयारी - BJP protest rally

रांचीः युवाओं के साथ 2019 के विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों को याद दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के लाखों कार्यकर्ता आज मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे. मोरहाबादी मैदान में राज्यभर से आने वाले युवाओं का जमावड़ा होगा. तत्पश्चात वहां से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने युवा निकलेंगे.

शिवराज सिंह भी होंगे शामिल

भाजयुमो के इस युवा आक्रोश रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पार्टी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान सहित पार्टी के कई प्रदेश स्तर के बड़े नेता और विधायक इसमें शामिल होंगे. राजधानी रांची में इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं. जगह-जगह बैनर पोस्टर के साथ युवाओं का आह्वान करने के लिए भाजपा के द्वारा प्रचार वाहन निकाला गया है.

राजधानी की सड़कों पर एक लाख युवा उतरेंगे

युवा आक्रोश रैली में भाजयुमो ने एक लाख युवाओं के सड़क पर उतरने का दावा किया है. राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सरकार युवा विरोधी है. 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान बड़े-बड़े लोक लुभावन वादे किए गए थे, मगर जब सत्ता में यह सरकार आई तो उसे भुला दिया. सत्ता में आने के बाद भी यह सरकार जनता से झूठ पर झूठ बोलती रही.

इन लोगों ने कहा कि 5 लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे आज क्या स्थिति है वह सभी के सामने है. नौकरी के अलावे इन्होंने वादा किया कि बेरोजगारी भत्ता भी देंगे उसे भी भुला दिया. ऐसे में राज्य की जनता जानना चाहती है कि 5 साल बीतने के बाद सरकार कब 5 लाख युवाओं को नौकरी देगी. कब किसानों के आंसू पोछने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि युवा आक्रोश रैली के जरिए बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतरेंगे और सरकार से जवाब मांगने का काम करेंगे.

बहरहाल विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी ने युवाओं को 5 लाख नौकरी देने के मुद्दे पर हेमंत सरकार पर हमला तेज कर दिया है. इधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के आक्रोश रैली को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी पूरी की जा रही है. मोरहाबादी से मुख्यमंत्री आवास तक जाने वाली सड़कों पर जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है और भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

विधायक अमित मंडल के काफिले को दुमका में पुलिस ने रोका, युवा आक्रोश रैली में भाग लेने गोड्डा से जा रहे थे रांची - convoy of MLA Amit Mandal

रांची में शुक्रवार को ट्रैफिक रूट में परिवर्तन, सुबह 6 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रहेगा रोक - TRAFFIC ROOT CHANGE due to protest

हेमंत सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल, 23 अगस्त को रांची में राज्यभर से जुटेंगे कार्यकर्ता, जोर-शोर से चल रही है तैयारी - BJP protest rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.