रांची: झारखंड में बीजेपी बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. यह बातें असम के सीएम और बीजेपी के विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने मीडिया के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब के दौरान रांची में कही. उन्होंने विधानसभा चुनाव में हेमंत बनाम हिमंता की लड़ाई को खारिज करते हुए कहा कि मेरा काम सिर्फ संगठन को मजबूत करना है और कार्यकर्ताओं में जोश भरना है.
मुझे असम से जैसे ही फुर्सत होता है मैं झारखंड चला आता हूं. एक बार फिर मैं 25 को आउंगा. प्रत्याशी को लेकर चल रहे चर्चा पर हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व इस पर फैसला लेगा. मैं हमेशा बैठक में यही कहता हूं कि प्रत्याशी पर चर्चा ना करें बल्कि कमल कैसे खिलेगा इस पर चर्चा होनी चाहिए.
बंगाल की घटना दुखदायी, ममता दीदी को तुरंत करना चाहिए कार्रवाई
बंगाल की घटना को दुखदायक बताते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि ममता दीदी को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. जो पीड़ा मेरे दिल में है वैसा ही पीड़ा ममता दीदी के दिल में भी हुआ होगा. इसलिए जो भी इस घटना में शामिल है उसके खिलाफ आउट ऑफ वे जाकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए असम सीएम ने कहा कि जेएमएम सिर्फ मंईयां सम्मान योजना की बात करती है मगर सच्चाई यह है कि विधानसभा चुनाव तक उन्हें सिर्फ एक हजार मिलेगा. जिसमें उन्हें आवेदन करने में ही चार सौ रुपए खर्च हो जायेंगे. ऐसे में जनता को सिर्फ और सिर्फ ठगने की यह कोशिश है. हमारी सरकार यदि आयेगी तो हम इससे बेहतर और अच्छा योजना बनाकर लायेंगे जिसमें झारखंड की सभी बहु-बेटियों और माताओं के साथ-साथ भईया का कल्याण होगा.
ये भी पढ़ें-