अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा एवं अल्मोड़ा निकाय चुनाव प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा है. जिसके बाद सभी पार्षदों और मेयर को जिताने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है.
अल्मोड़ा प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी निकाय चुनाव के लिए अपनी कमर कस चुकी है. पार्टी प्रत्येक नगर निगम को जीते उसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है. उन्होंने कहा हम सभी वार्ड जीतने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है. जिससे स्पष्ट है कि भाजपा नगर निगम को भारी मतों से जितने जा रही है. उन्होंने कहा चुनाव की घोषणा जल्द हो जाएगी.
अल्मोड़ा प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने कहा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से अल्मोड़ा निगम का चुनाव जीतेंगी. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा इस चुनाव में लोकतांत्रिक तरीके से सरकार की योजनाओं को जनता तक ले जायेंगे. लोगों से आग्रह करेंगे की अल्मोड़ा के इतिहास में एक बार भाजपा के कार्यकर्ता को अवसर दीजिए. हम नगर की काया कल्प करना चाहते हैं. हम इस नगर की दशा दिशा बदलना चाहते हैं. यहां जितना भ्रष्टाचार और निरंकुशता है उसे खत्म करना चाहते हैं. इसके साथ चुनाव में जायेंगे. इस बार इस चुनाव को जीतेंगे. उन्होंने कहा हम अल्मोड़ा नगर निगम के चुनाव में सभी 40 वार्डो में चुनाव लड़ेंगे. मेयर सहित पार्षदों को भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ाएंगे.
पढ़ें- उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव का रास्ता हुआ साफ, ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को राज्यपाल ने दी मंजूरी