रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बिहार में हाफ और झारखंड में चुनाव के दौरान बीजेपी साफ हो जाएगी. झामुमो कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा यूसीसी के माध्यम से लोगों को डरा रही है. उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर धर्म के नाम पर राजनीति करनी है तो आदिवासी सरना धर्मकोड क्यों नहीं, यह बड़ा सवाल है.
ऐतिहासिक होगी न्याय उलगुलान रैली
सुप्रियो ने न्याय यात्रा के तहत 21 अप्रैल को रांची में होने वाली न्याय उलगुलान रैली को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, शरद पवार, लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, सीताराम येचुरी, दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता इसमें शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि इस रैली के माध्यम से हम अपने नेता हेमंत सोरेन के साथ हुए अन्याय का जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि ईडी के माध्यम से लगातार की जा रही दमनात्मक कार्रवाई से पता चलता है कि बीजेपी चुनाव हार रही है और खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसी कहावत को चरितार्थ कर रही है.
बीजेपी का पर्याय हैं मोदी, मांगे जा रहे हैं उनके नाम पर वोट
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी का पर्यायवाची प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जिस तरह से संकल्प पत्र में उनकी तस्वीर छपी है उससे साफ साबित होता है कि बीजेपी का मतलब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है. यही वजह है कि बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी के आधार पर लोगों से वोट नहीं मांगते. दरअसल, वे पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. कई जगहों पर खुद प्रधानमंत्री ये कहते नजर आए हैं कि आप हमें वोट दीजिए.
नजरूल इस्लाम के बचाव में उतरा झामुमो
झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता नजरूल इस्लाम द्वारा साहिबगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के बाद झामुमो उनके बचाव में उतर आया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि चुनावी सभा में राजनीति की बात होती है. बीजेपी को बताना चाहिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस हैसियत से संसद में कहा था कि इस बार 400 के पार जाएंगे. उन्होंने नजरुल इस्लाम का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी को सिर्फ 01 मिनट 36 सेकेंड का नहीं बल्कि पूरा वीडियो देखना चाहिए और सुनना चाहिए.