मुंगेली: विजय संकल्प रैली में शामिल होने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री आज मुंगेली दौरे पर रहे. भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए सीएम ने कहा कि बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है. साय ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आज आत्मनिर्भर हो रहा है. हम दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. सीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनें इसके लिए हमें मतदान करना है.
कांग्रेस फैला रही है जनता के बीच भ्रम: साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में डबल इंजन की सरकार है. विकास का काम ना तो रुकेगा ना धीमा पड़ेगा. विष्णु देव साय ने कहा कि मोदी जी की जो भी गारंटी है उस गारंटी को हर हाल में पूरा किया जाएगा. सीएम ने मंच से कहा कि एक तारीख को महतारी मन और बहिन मन ला खाता में महतारी वंदन योजना का पैसा आ गया है. कांग्रेस भ्रम फैलाने की की कोशिश कर रही है लेकिन वो सफल नहीं हो पाएगी. आरक्षण को लेकर भी कांग्रेस ने भ्रम का जाल फैलाया है लेकिन जनता जानती है कि आरक्षण किसी भी कीमत पर खत्म नहीं होगा. सीएम ने कांग्रेस पर लोगों के बीच आरक्षण को लेकर झूठा प्रचार प्रसार करने का आरोप भी लगाया.
''मैं निवेदन करने आया हूं आप सभी से आने वाले सात मई को सुबह स्नान कर कमल निशान का बटन दबाएं. आपके बटन दबाते ही देश की चिंता करने वाले मोदी जी फिर से पीएम बन जाएंगे. तीसरी बार देश सेवा का उनको मौका मिलेगा. रामजी का मंदिर बनाने वाले को मौका हमें देना है''. - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री
बिलासपुर में दिलचस्प होगा मुकाबला: बिलासपुर लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान है. कांग्रेस की ओर से देवेंद्र यादव इस बार प्रत्याशी हैं जबकी बीजेपी ने तोखन साहू को मैदान में उतारा है. पिछले लोकसभा चुनाव में डिप्टी सीएम अरुण साव ने भारी मतों से विजय हासिल की थी.