ETV Bharat / state

नवरात्र में तेजस्वी-सहनी ने हेलिकॉप्टर में खाई चेचरा मछली, यूजर्स भड़के, BJP बोली- 'सिजनल सनातनी' - Tejashwi Yadav eating fish

Lok Sabha Election 2024 : वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव ने मछली खाने का एक वीडियो शेयर किया. जिसको लेकर बीजेपी ने तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला. ऐसे में अब तेजस्वी ने उस वीडियो को बीजेपी वालों का आईक्यू बताया और जोरदार हमला बोला है. हालांकि नवरात्रि में मछली खाने पर यूजर भड़क गए, उन्होंने तेजस्वी को जमकर ट्रोल किया है. पढ़ें

ट्रोलर्स को तेजस्वी यादव का जवाब
ट्रोलर्स को तेजस्वी यादव का जवाब
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 2:48 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 3:14 PM IST

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी

पटना : नवरात्रि के पहले दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मछली खाने का वीडियो क्या डाला, जिसमें वो मछली खाते दिख रहे हैं. जिसके बाद विरोधी भड़क गए. सवाल उठा तो तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने जवाब भी दिया. तेजस्वी ने कहा कि मैं, इन लोगों का आईक्यू टेस्ट ले रहा था, जिसमें ये लोग (बीजेपी) फंस गए. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी विरोधियों को खूब सुनाया. बता दें कि 9 अप्रैल मंगलवार को नवरात्रि शुरू हो गई है.

''ये हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी. इसलिए हमने IQ Test किया था. ये लोग पढ़ते-लिखते तो है नहीं, जानकारी तो है नहीं, हम IQ Test ले रहे थे, इसलिए इनके फॉलोवर्स का टेस्ट लेने के लिए शेयर किया था और हम सही साबित हुए हैं.'' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

मछली खाकर क्या बोले मुकेश सहनी ? : वहीं नवरात्रि में मछली खाने के सवाल पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि, यह वीडियो 8 अप्रैल का है. तेजस्वी जी ने अपनी ट्वीट में लिखा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के लोगों को मिर्ची लगेगी, वे (बीजेपी) हमसे मिर्ची मांग कर ले लेते. इस तरह का बयान, जो इस वीडियो पर दे रहे हैं, वह कहीं से ठीक नहीं है. खाना-पीना सबका अधिकार है. जो लोग उसे सनातन से जोड़कर देख रहे हैं वह गलत है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो 8 अप्रैल का है जबकि भाजपा के लोग इसे नवरात्र में मछली खाने का बात कर रहे हैं जो कहीं से भी ठीक नहीं है.

चेचरा मछली खाते मुकेश सहनी
चेचरा मछली खाते मुकेश सहनी

''हम भी हिंदू धर्म, सनातन को मानते हैं. यह वीडियो तेजस्वी जी ने आईक्यू टेस्ट के लिए ही सोशल मीडिया पर डाला था और बीजेपी के लोगों ने उस पर प्रतिक्रिया देकर यह बताया कि यह वीडियो नवरात्र का है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. बीजेपी के लोग ऐसे ही धर्म के नाम पर लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश करते हैं. लेकिन इससे इस बार उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है.'' - मुकेश साहनी, वीआईपी, प्रमुख

वीडिया में क्या है : बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन!. वीडियो में तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मछली और रोटी खाते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो मंगलवार को नवरात्रि के पहले दिन पोस्ट किया. लेकिन उसमें तारीख दिनांक- 08/04/2024 भी डाली गई थी.

सहनी के साथ मछली खाते नजर आए तेजस्वी : वीडियो में चुनाव प्रचार के बीच दोनों नेता हेलीकॉप्टर में ही लंच करते नजर आए. दोनों नेता एक दूसरे से बात करते हुए सुने जा सकते हैं. तेजस्वी कहते है कि हमने पूरे दिन प्रचार किया हैं, इस बीच 10-15 मिनट का समय मिला, जिसमें वो खाना खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी आज चेचरा मछली लाएं हैं, मछली बहुत स्वादिष्ठ है. साथ में रोटी, नमक, प्याज और हरी मिर्च भी है.

लंच में खाया चेचरा मछली : वीडियो में तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बाहर बहुत गर्मी है, लू चल रही है. इस कारण उन्होंने अपने साथ सत्तू, बेल का जूस और तरबूज का जूस भी रखा है. आखिर में उन्होंने लंच के लिए मुकेश सहनी को धन्यवाद भी कहा.

नवरात्र में मछली खाने पर भड़के यूजर्स ? : इसके बाद नवरात्रि में मछली खाने को लेकर ट्रोलर्स भड़क गए. एक यूजर ने लिखा, भाई तुम मूर्ख हो सकते हो पब्लिक मूर्ख नहीं है. यदि तुमने 8-4 लिखा है तो उसी दिन वीडियो ट्वीट करते तो किसी को आपत्ति नहीं थी. लेकिन तुमने जानबूझकर हिंदुओं को नीचा दिखाने के लिए यह वीडियो नवरात्रि के पहले दिन ट्वीट किया है. तेजस्वी को कई यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

क्या हैं चेचरा मछली की खासियत : वहीं वीआईपी प्रमुख ने कहा कि लंच में हम लोगों ने जो मछली खाई है उसका नाम चेचरा है. यह मछली मिथिलांचल में कोसी नदी में पाई जाती है. बता दें कि इस मछली का आकार छोटा होता है, खाने में स्वादिष्ट होता है. इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, आयरन और काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं.

तेजस्वी ने मछली खाई, BJP ने उठाए सवाल : जिसके बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट करते ही बीजेपी आगबबूला हो गई. बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए नवरात्रि में मछली खाना कोई बड़ी बात नहीं. लालू परिवार के लिए यह नई बात नहीं है. लालू यादव ने सावन में मटन बनाया और खिलाया था. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी निशाना साधा. वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी सिजनल सनातनी हैं.

''ये लोग सनातनी बनना चाहते हैं लेकिन सनातनी संस्कार सीख नहीं पाए. सावन में मटन खाते हैं और नवरात्र में मछली खाना, वोट के लिए इतना गिर गए हैं ये लोग, धर्म, संस्कार को लज्जित करते हैं। ये लोग धर्म का अपमान करते हैं.'' - विजय सिन्हा, बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें : 'मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत है', बोले तेजस्वी- 'VIP 3 सीट पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव'

ये भी पढ़ें : 'फ्लावर समझा है क्या, मैं फायर हूं', नए तेवर में दिख रहे 'सन ऑफ मल्लाह' - VIP Chief Mukesh Sahani

ये भी पढ़ें : बिहार में महागठबंधन के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे 'सन ऑफ मल्लाह', जानिए पूरा गुणा-गणित

वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी

पटना : नवरात्रि के पहले दिन आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मछली खाने का वीडियो क्या डाला, जिसमें वो मछली खाते दिख रहे हैं. जिसके बाद विरोधी भड़क गए. सवाल उठा तो तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने जवाब भी दिया. तेजस्वी ने कहा कि मैं, इन लोगों का आईक्यू टेस्ट ले रहा था, जिसमें ये लोग (बीजेपी) फंस गए. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने भी विरोधियों को खूब सुनाया. बता दें कि 9 अप्रैल मंगलवार को नवरात्रि शुरू हो गई है.

''ये हम जानते थे कि भाजपा वाले लोगों को मिर्ची लगेगी. इसलिए हमने IQ Test किया था. ये लोग पढ़ते-लिखते तो है नहीं, जानकारी तो है नहीं, हम IQ Test ले रहे थे, इसलिए इनके फॉलोवर्स का टेस्ट लेने के लिए शेयर किया था और हम सही साबित हुए हैं.'' - तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

मछली खाकर क्या बोले मुकेश सहनी ? : वहीं नवरात्रि में मछली खाने के सवाल पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि, यह वीडियो 8 अप्रैल का है. तेजस्वी जी ने अपनी ट्वीट में लिखा है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी के लोगों को मिर्ची लगेगी, वे (बीजेपी) हमसे मिर्ची मांग कर ले लेते. इस तरह का बयान, जो इस वीडियो पर दे रहे हैं, वह कहीं से ठीक नहीं है. खाना-पीना सबका अधिकार है. जो लोग उसे सनातन से जोड़कर देख रहे हैं वह गलत है. उन्होंने कहा कि यह वीडियो 8 अप्रैल का है जबकि भाजपा के लोग इसे नवरात्र में मछली खाने का बात कर रहे हैं जो कहीं से भी ठीक नहीं है.

चेचरा मछली खाते मुकेश सहनी
चेचरा मछली खाते मुकेश सहनी

''हम भी हिंदू धर्म, सनातन को मानते हैं. यह वीडियो तेजस्वी जी ने आईक्यू टेस्ट के लिए ही सोशल मीडिया पर डाला था और बीजेपी के लोगों ने उस पर प्रतिक्रिया देकर यह बताया कि यह वीडियो नवरात्र का है, जो कहीं से भी उचित नहीं है. बीजेपी के लोग ऐसे ही धर्म के नाम पर लोगों को भ्रम में डालने की कोशिश करते हैं. लेकिन इससे इस बार उन्हें कोई फायदा होने वाला नहीं है.'' - मुकेश साहनी, वीआईपी, प्रमुख

वीडिया में क्या है : बता दें कि रविवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा, चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन!. वीडियो में तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मछली और रोटी खाते दिख रहे हैं. हालांकि वीडियो मंगलवार को नवरात्रि के पहले दिन पोस्ट किया. लेकिन उसमें तारीख दिनांक- 08/04/2024 भी डाली गई थी.

सहनी के साथ मछली खाते नजर आए तेजस्वी : वीडियो में चुनाव प्रचार के बीच दोनों नेता हेलीकॉप्टर में ही लंच करते नजर आए. दोनों नेता एक दूसरे से बात करते हुए सुने जा सकते हैं. तेजस्वी कहते है कि हमने पूरे दिन प्रचार किया हैं, इस बीच 10-15 मिनट का समय मिला, जिसमें वो खाना खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी आज चेचरा मछली लाएं हैं, मछली बहुत स्वादिष्ठ है. साथ में रोटी, नमक, प्याज और हरी मिर्च भी है.

लंच में खाया चेचरा मछली : वीडियो में तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बाहर बहुत गर्मी है, लू चल रही है. इस कारण उन्होंने अपने साथ सत्तू, बेल का जूस और तरबूज का जूस भी रखा है. आखिर में उन्होंने लंच के लिए मुकेश सहनी को धन्यवाद भी कहा.

नवरात्र में मछली खाने पर भड़के यूजर्स ? : इसके बाद नवरात्रि में मछली खाने को लेकर ट्रोलर्स भड़क गए. एक यूजर ने लिखा, भाई तुम मूर्ख हो सकते हो पब्लिक मूर्ख नहीं है. यदि तुमने 8-4 लिखा है तो उसी दिन वीडियो ट्वीट करते तो किसी को आपत्ति नहीं थी. लेकिन तुमने जानबूझकर हिंदुओं को नीचा दिखाने के लिए यह वीडियो नवरात्रि के पहले दिन ट्वीट किया है. तेजस्वी को कई यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.

क्या हैं चेचरा मछली की खासियत : वहीं वीआईपी प्रमुख ने कहा कि लंच में हम लोगों ने जो मछली खाई है उसका नाम चेचरा है. यह मछली मिथिलांचल में कोसी नदी में पाई जाती है. बता दें कि इस मछली का आकार छोटा होता है, खाने में स्वादिष्ट होता है. इसमें कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन, आयरन और काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं.

तेजस्वी ने मछली खाई, BJP ने उठाए सवाल : जिसके बाद तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट करते ही बीजेपी आगबबूला हो गई. बीजेपी ने कहा कि तेजस्वी यादव के लिए नवरात्रि में मछली खाना कोई बड़ी बात नहीं. लालू परिवार के लिए यह नई बात नहीं है. लालू यादव ने सावन में मटन बनाया और खिलाया था. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने भी निशाना साधा. वहीं गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी सिजनल सनातनी हैं.

''ये लोग सनातनी बनना चाहते हैं लेकिन सनातनी संस्कार सीख नहीं पाए. सावन में मटन खाते हैं और नवरात्र में मछली खाना, वोट के लिए इतना गिर गए हैं ये लोग, धर्म, संस्कार को लज्जित करते हैं। ये लोग धर्म का अपमान करते हैं.'' - विजय सिन्हा, बीजेपी नेता

ये भी पढ़ें : 'मुकेश सहनी का महागठबंधन में स्वागत है', बोले तेजस्वी- 'VIP 3 सीट पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव'

ये भी पढ़ें : 'फ्लावर समझा है क्या, मैं फायर हूं', नए तेवर में दिख रहे 'सन ऑफ मल्लाह' - VIP Chief Mukesh Sahani

ये भी पढ़ें : बिहार में महागठबंधन के लिए कितने फायदेमंद साबित होंगे 'सन ऑफ मल्लाह', जानिए पूरा गुणा-गणित

Last Updated : Apr 10, 2024, 3:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.