ETV Bharat / state

झारखंड में सियासी संकट: बीजेपी ने कसा तंज, कहा- जैसी करनी वैसी भरनी - UPA Mla Hyderabad Shifting

Political crisis in Jharkhand. झारखंड में जारी सियासी संकट के बीच भाजपा ने महागठबंधन और पूर्व की हेमंत सरकार पर तंज कसा है. बीजेपी ने यूपीए विधायकों के हैदराबाद शिफ्ट करने की खबर पर भी प्रतिक्रिया दी है.

Political crisis in Jharkhand
Political crisis in Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 1, 2024, 10:28 PM IST

यूपीए पर भाजपा नेताओं का बयान

रांची: राजभवन की खामोशी के बीच झारखंड में एक बार फिर सियासी संकट जारी है. कल तक सत्ता में रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद ने अपने 38 विधायकों को बीजेपी के चंगुल से बचाने के लिए हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. इन सबके बीच झारखंड बीजेपी ने साफ कर दिया है कि राज्य में चल रहे संवैधानिक संकट के लिए बीजेपी जिम्मेदार नहीं है, बल्कि हेमंत सोरेन सरकार ने जैसी करनी की है, वैसा ही उसे भरना पड़ा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार की शाम भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल संवैधानिक रूप से राज्य के कस्टोडियन हैं, वही इसे चला रहे हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के हैदराबाद शिफ्ट होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले वे छत्तीसगढ़ गये थे, अब हैदराबाद गये हैं, हैदराबाद का मौसम यहां से बेहतर है. वहां इसका आनंद उठाएंगे. इधर, भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इस सरकार के लिए मैं बस यही कहूंगा कि जैसी करनी की है, वैसी भरनी.

बीजेपी के संपर्क में यूपीए के कई विधायक: सियासी घमासान के बीच यूपीए के कई विधायकों को भले ही हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी हो गई हो, लेकिन वे बीजेपी के संपर्क में हैं. जानकारी के मुताबिक, कुछ विधायक ऐसे हैं जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं और विशेष परिस्थितियों में अपने कुछ सहयोगी विधायकों के साथ पाला भी बदल सकते हैं. इन सबके बीच झारखंड बीजेपी ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है.

बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि बीजेपी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि यह सरकार फिर से वापस न आये, ताकि यहां के लोग जल और जंगल के अधिकार से वंचित न हों. जब उनसे पूछा गया कि क्या यूपीए के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि जनता उनके संपर्क में है. अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि वह जिस भी राज्य में जाते हैं वहां सरकार की स्थिति अस्थिर हो जाती है. उन्होंने पश्चिम बंगाल, बिहार और अब झारखंड का उदाहरण देते हुए एक बांग्ला कहावत का हवाला देते हुए राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की.

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के लिए कयामत का दिन, जीवन की पहली रात कटेगी होटवार जेल में

यह भी पढ़ें: जिस जेल का लालू ने किया था उद्घाटन, उसमें जा चुके हैं दो पूर्व सीएम अब हेमंत सोरेन की बारी

यह भी पढ़ें: झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल और गहमागहमी भरा गुजरा 1 फरवरी का दिन, जानिए दिन भर क्या-क्या हुआ खास

यूपीए पर भाजपा नेताओं का बयान

रांची: राजभवन की खामोशी के बीच झारखंड में एक बार फिर सियासी संकट जारी है. कल तक सत्ता में रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद ने अपने 38 विधायकों को बीजेपी के चंगुल से बचाने के लिए हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है. इन सबके बीच झारखंड बीजेपी ने साफ कर दिया है कि राज्य में चल रहे संवैधानिक संकट के लिए बीजेपी जिम्मेदार नहीं है, बल्कि हेमंत सोरेन सरकार ने जैसी करनी की है, वैसा ही उसे भरना पड़ा है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार की शाम भाजपा कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल संवैधानिक रूप से राज्य के कस्टोडियन हैं, वही इसे चला रहे हैं. सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों के हैदराबाद शिफ्ट होने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहले वे छत्तीसगढ़ गये थे, अब हैदराबाद गये हैं, हैदराबाद का मौसम यहां से बेहतर है. वहां इसका आनंद उठाएंगे. इधर, भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि इस सरकार के लिए मैं बस यही कहूंगा कि जैसी करनी की है, वैसी भरनी.

बीजेपी के संपर्क में यूपीए के कई विधायक: सियासी घमासान के बीच यूपीए के कई विधायकों को भले ही हैदराबाद शिफ्ट करने की तैयारी हो गई हो, लेकिन वे बीजेपी के संपर्क में हैं. जानकारी के मुताबिक, कुछ विधायक ऐसे हैं जो बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं और विशेष परिस्थितियों में अपने कुछ सहयोगी विधायकों के साथ पाला भी बदल सकते हैं. इन सबके बीच झारखंड बीजेपी ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई है.

बीजेपी विधायक दल के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि बीजेपी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी कि यह सरकार फिर से वापस न आये, ताकि यहां के लोग जल और जंगल के अधिकार से वंचित न हों. जब उनसे पूछा गया कि क्या यूपीए के कई विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि जनता उनके संपर्क में है. अमर कुमार बाउरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दौरे की आलोचना करते हुए कहा कि वह जिस भी राज्य में जाते हैं वहां सरकार की स्थिति अस्थिर हो जाती है. उन्होंने पश्चिम बंगाल, बिहार और अब झारखंड का उदाहरण देते हुए एक बांग्ला कहावत का हवाला देते हुए राहुल गांधी की कड़ी आलोचना की.

यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन के लिए कयामत का दिन, जीवन की पहली रात कटेगी होटवार जेल में

यह भी पढ़ें: जिस जेल का लालू ने किया था उद्घाटन, उसमें जा चुके हैं दो पूर्व सीएम अब हेमंत सोरेन की बारी

यह भी पढ़ें: झारखंड की राजनीति में उथल-पुथल और गहमागहमी भरा गुजरा 1 फरवरी का दिन, जानिए दिन भर क्या-क्या हुआ खास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.