लखनऊ: भाजपा की अतिमहत्वपूर्ण बैठक आज शाम को दिल्ली में होगी. शाम साढ़े 6 बजे होने वाली बैठक में केंद्रीय चुनाव समिति भी शामिल होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद भाजपा टिकट की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है.
दिल्ली में कई राज्यों की BJP कोर ग्रुप की बैठक होगी. त्रिपुरा, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखण्ड की बैठक संपन्न की जाएगी. जिसमें UP की कोर कमेटी की भी बैठक होगी. भारतीय जनता पार्टी की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, दोनों उपमुख्यमंत्री, संगठन धर्मपाल सिंह के अलावा कोर कमेटी की सभी सदस्य बैठेंगे.
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के विस्तार को लोकसभा प्रभारी जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट सामने रखी जाएगी. रिपोर्ट पर वर्तमान में सांसद और टिकट के उम्मीदवारों के दावेदारों को लेकर चर्चा होगी और इसी चर्चा के बाद तय किया जाएगा.
इस बैठक में टिकट संबंधी होने वाले निर्णय को राष्ट्रीय चुनाव संचालन समिति को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद में चुनाव संचालन समिति इस पर विचार विमर्श करने के बाद उत्तर प्रदेश में टिकटों की पहली सूची जारी कर सकती है.
भारतीय जनता पार्टी खास तौर पर इस सूची में उन सीटों को शामिल करेगी जो पिछली बार वह हार गई थी. इसके अलावा जहां प्रथम चरण में चुनाव होते हैं, उन क्षेत्रों की सूची भी जारी की जा सकती है. फिलहाल दिल्ली में होने वाली इस बैठक को लेकर नेताओं की धड़कनें तेज हो गई हैं.
जो भी लोग टिकट लेने के इच्छुक हैं, उनकी सारी आशा इस बैठक पर निर्भर है. टिकट मिला तो फिर उन्हें अगले अभियान में जुटना होगा. वैसे टिकट मांगने वालों को भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीधा निर्देश दिया गया है कि अगर टिकट मिला तो वह चुनाव लड़ेंगे. नहीं मिला तो कमाल के फूल को प्रत्याशी मानते हुए अपने अभियान को आगे बढ़ाएंगे.