ETV Bharat / state

राजनांदगांव में दीपक बैज पर बरसे सीएम विष्णुदेव साय, बोले "तिरंगा पूरे देश का है" - Vishnudeo Sai attack on Deepak Baij - VISHNUDEO SAI ATTACK ON DEEPAK BAIJ

राजनांदगांव में पीसीसी चीफ दीपक बैज पर सीएम विष्णुदेव साय ने जमकर प्रहार किया. सीएम साय ने कहा कि तिरंगा पूरे देश का है. पूरे देशवासियों ने आजादी में अपनी आहुति दी है. तिरंगा कोई भी देशवासी फहरा सकता है.

BJP Tiranga Yatra in Rajnandgaon
दीपक बैज पर बरसे सीएम साय (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 7:04 PM IST

राजनांदगांव में दीपक बैज पर बरसे सीएम साय (ETV Bharat)

राजनांदगांव: पीसीसी चीफ दीपक बैज इन दिनों लगातार साय सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच सीएम साय ने पीसीसी चीफ को आड़े हाथों लिया है. रविवार से छत्तीसगढ़ भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, तिरंगा पूरे देश का है. आजादी की लड़ाई में हमारे देशवासियों ने अपनी आहुति दी है.

सीएम विष्णुदेव साय ने किया पलटवार: दरअसल, दीपक बैज ने कहा था कि आरएसएस के कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकालनी चाहिए. पीसीसी चीफ के बयान पर सीएम साय ने पलटवार किया है. सीएम विष्णुदेव साय रविवार को मिनीमाता निर्माण दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, "तिरंगा पूरे देश का है, आजादी की लड़ाई में हमारे देशवासियों ने अपनी आहुति दी है."

"तिरंगा झंडा सबका है, पूरे भारत का है. आजादी की लड़ाई में हमारे हजारों लाखों वीर शहीद सपूत शहीद हुए हैं. तिरंगा झंडा सभी का है. सबको अधिकार है अपने घर में तिरंगा झंडा फहराने का.": विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बता दें कि सीएम साय रविवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. शहर के सतनाम भवन के पास मिनीमाता की मूर्ति पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम साय तिरंगा रैली यात्रा में शामिल होकर झंडा दिखाकर रैली की शुरुआत किए. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी थे. साथ ही भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिप्टी सीएम ने बताया आदिवासियों को प्रकृति का सच्चा रक्षक, कांग्रेस ने लगाया ट्रायबल की उपेक्षा का आरोप - Deepak Baij wrote letter to CM
कांग्रेस का साय सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप, बीजेपी का पलटवार - Politics on World Tribal Day
पीसीसी प्रमुख दीपक बैज राजनांदगांव दौरे पर, आदिवासी दिवस की दी बधाई

राजनांदगांव में दीपक बैज पर बरसे सीएम साय (ETV Bharat)

राजनांदगांव: पीसीसी चीफ दीपक बैज इन दिनों लगातार साय सरकार पर हमलावर हैं. इस बीच सीएम साय ने पीसीसी चीफ को आड़े हाथों लिया है. रविवार से छत्तीसगढ़ भाजपा तिरंगा यात्रा निकाल रही है. इस दौरान सीएम साय ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, तिरंगा पूरे देश का है. आजादी की लड़ाई में हमारे देशवासियों ने अपनी आहुति दी है.

सीएम विष्णुदेव साय ने किया पलटवार: दरअसल, दीपक बैज ने कहा था कि आरएसएस के कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकालनी चाहिए. पीसीसी चीफ के बयान पर सीएम साय ने पलटवार किया है. सीएम विष्णुदेव साय रविवार को मिनीमाता निर्माण दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने दीपक बैज के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, "तिरंगा पूरे देश का है, आजादी की लड़ाई में हमारे देशवासियों ने अपनी आहुति दी है."

"तिरंगा झंडा सबका है, पूरे भारत का है. आजादी की लड़ाई में हमारे हजारों लाखों वीर शहीद सपूत शहीद हुए हैं. तिरंगा झंडा सभी का है. सबको अधिकार है अपने घर में तिरंगा झंडा फहराने का.": विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़

बता दें कि सीएम साय रविवार को राजनांदगांव दौरे पर थे. शहर के सतनाम भवन के पास मिनीमाता की मूर्ति पर मुख्यमंत्री ने माल्यार्पण किया. इस दौरान सीएम साय तिरंगा रैली यात्रा में शामिल होकर झंडा दिखाकर रैली की शुरुआत किए. सीएम के साथ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी थे. साथ ही भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिप्टी सीएम ने बताया आदिवासियों को प्रकृति का सच्चा रक्षक, कांग्रेस ने लगाया ट्रायबल की उपेक्षा का आरोप - Deepak Baij wrote letter to CM
कांग्रेस का साय सरकार पर आदिवासियों की उपेक्षा का आरोप, बीजेपी का पलटवार - Politics on World Tribal Day
पीसीसी प्रमुख दीपक बैज राजनांदगांव दौरे पर, आदिवासी दिवस की दी बधाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.