नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस से गठबंधन करने को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. भाजपा ने सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ता पाने के लिए एक अपवित्र गठबंधन बना है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. तरुण चुग ने कहा कि धारा 370 और 35ए को दोबारा जम्मू-कश्मीर में दोबारा उठाने की कोशिश की जा रही है.
कहा, जम्मू-कश्मीर को लेकर नेशनल कांफ्रेंस का यह एक षड्यंत्र है और इस षड्यंत्र में राहुल गांधी की इंडियन नेशनल कांग्रेस का हाथ स्पष्ट दिख रहा है. मैं मीडिया के माध्यम से कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या उसकी तरफ से इतिहास की गलतियों को एक बार फिर दोहराया जा रहा है.
National General Secretary Shri @tarunchughbjp and State President Shri @Virend_Sachdeva are addressing a Press Conference. https://t.co/dWyEXm19JQ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) August 24, 2024
ये भी पढ़ें: क्या आतंकवाद-अलगाववाद के एजेंडे का समर्थन करती है कांग्रेस? स्मृति ईरानी का सवाल
कांग्रेस कांग्रेस को इस सवाल का जवाब देना होगा कि धारा 370 और 35A पर उनका स्टैंड क्या है? देश जानना चाहता है क्या कांग्रेस जम्मू कश्मीर को वापस दो प्रधान, दो निशान, दो संविधान के युग में ले जाना चाहती है? क्या जम्मू-कश्मीर की धरती पर भारतीय तिरंगे का अपमान होगा? क्या नेशनल कांफ्रेंस के षड्यंत्र में कांग्रेस पूरी तरह भागीदार है? देश इस बात को जानना चाहता है.
राहुल गांधी ने 3 दिन पहले जम्मू-कश्मीर में हाथों में हाथ डालकर यह घोषणा की है. उस घोषणा से देश के मन में एक प्रश्न खड़ा हो रहा है क्या कांग्रेस भारत के नौजवानों से बातचीत करने की बजाय नेशनल कांफ्रेंस के पाकिस्तान से बात करने का समर्थन करती है, इसका जवाब राहुल को देना चाहिए.
बता दें गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस कांग्रेस के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
ये भी पढ़ें: Wacth : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस में हुआ गठबंधन