शिमला: देश में कांग्रेस पार्टी की राजनीति अपने परिवार के आसपास से घूमते रही है और अभी हिमाचल में भी यह बात देखने को मिल रही है. पहले कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मुख्यमंत्री पर विकास न करवाने के आरोप लगाया और कहा कि सिर्फ सांसद निधि बांटने से ही चुनाव नहीं जीता जाता है. इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ रही है. लेकिन अब क्या मजबूरी हो गई कि शिमला ग्रामीण के विधायक को मंडी लोकसभा का टिकट दिया गया है. ये बाते पत्रकारों को जानकारी देते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कही.
पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रतिभा सिंह पहले यह बताएं कि पूर्व में शिमला, रामपुर, रोहड़ू का उन्होंने क्या विकास किया है, जो मंडी में अब शिमला ग्रामीण के विधायक को जबरदस्ती थोपा जा रहा है. पहले तो कांग्रेस के नेताओं के द्वारा यह कहा गया कि भाजपा के पास नेताओं की कमी है और उन्होंने कंगना रनौत को टिकट दिया है. जबकि कंगना मंडी के सरकाघाट की रहने वाली और मनाली में भी उनका घर है. कांग्रेस की क्या मजबूरी बन गई कि उन्हें शिमला ग्रामीण के विधायक को मंडी लोकसभा का टिकट देना पड़ा.
पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह का परिवार मंडी में सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए आते हैं और उसके बाद वे गायब हो जाते हैं. मंडी संसदीय क्षेत्र का उनके कार्यकाल में क्या विकास हुआ इस बात को पूरे क्षेत्र की जनता जानती है. ऐसे में अब विक्रमादित्य सिंह को भी मंडी लोकसभा क्षेत्र में हार का सामना करना होगा और भाजपा की प्रत्याशी कंगना रनौत यहां से विजयी होकर दिल्ली जाएंगी. पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पहले अपने संगठन की मजबूती के बारे में सोचे और उसके बाद भाजपा के नेताओं पर बयानबाजी करें.