कुचामनसिटी: नागौर जिला लोकसभा प्रत्याशी रही डॉ ज्योति मिर्धा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की. भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की. गृह मंत्री शाह और डॉ मिर्धा की मुलाकात करीब आधा घंटे से ज्यादा चली. दोनों के बीच राजस्थान की राजनीति, कानून व्यवस्था, वर्तमान प्रदेश सरकार और राजस्थान प्रदेश भाजपा संगठन को लेकर चर्चा हुई.
गृह मंत्री शाह ने गत लोकसभा चुनाव को लेकर फीडबैक लिया और साथ ही आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनावों को लेकर संभावनाओं पर चर्चा की. डॉ मिर्धा ने बताया कि संगठन और सरकार की नीतियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रयास बढ़ाए जाएंगे. गृह मंत्री शाह से मुलाकात के दौरान संगठन की मजबूती और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर बातचीत हुई है. मुलाकात के बाद डॉ ज्योति मिर्धा ने कहा कि विकसित राजस्थान का सपना साकार हो रहा है.
नागौर संसदीय क्षेत्र के विकास की गति भी तेजी से बढ़ रही है. प्रदेश सरकार के बजट में नागौर संसदीय क्षेत्र समेत पूरे जिले को खूब सौगातें मिली हैं. केंद्रीय बजट को लेकर भी आशान्वित हैं. बजट में जनहितैषी घोषणाओं का असर आगामी विधानसभा उपचुनाव में भी देखने को मिलेगा. डॉ मिर्धा ने गृह मंत्री शाह से कहा कि पीएम के आगामी मन की बात कार्यक्रम में भाजपा का बूथ स्तर और शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं का सम्मान करने का फैसला काफी उपयोगी रहेगा, जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा. केंद्र में लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा हुआ है. हम इस बढ़े हुए मनोबल के साथ विधानसभा उपचुनाव में जाएंगे.