ETV Bharat / state

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बागियों को अब शामिल नहीं करेंगे, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वालों की भी सूची तैयार

रोहतक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने सदस्यता अभियान से संबंधित बैठक के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा.

BJP state president Mohan Lal Badoli
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 14, 2024, 10:10 PM IST

रोहतक: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली गुरूवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल में सदस्यता अभियान से संबंधित प्रवास बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में प्रमुख तौर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया व संदीप जोशी और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे.

"दोबारा शामिल नहीं करेंगे" : दरअसल हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करीब 55 लाख मत हासिल हुए थे. ऐसे में पार्टी ने प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने बताया कि पहले साधारण सदस्यता का काम पूरा होगा और फिर सक्रिय सदस्य बनेंगे. इसके बाद प्रत्येक बूथ कमेटी और फिर मंडल का चुनाव होगा. इसके बाद जिला व प्रदेश कमेटी का चुनाव होगा. प्रदेश कमेटी के बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. तब तक किसी भी दूसरी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल करने का कार्यक्रम नहीं रहेगा. साथ ही जो नेता या कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी छोड़कर गए हैं, उन्हें भी शामिल नहीं कराया जाएगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (Etv Bharat)

"पार्टी विरोधी नेताओं की सूची तैयार है" : एक सवाल के जवाब में मोहन लाल बडौली ने कहा कि जिन नेताओं या कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध में काम किया है, उन्होंने पार्टी से अपना स्थान तो खुद ही खत्म किया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से फीडबैक लिया गया है और सूची तैयार है. भविष्य में जब कोई जिम्मेदारी देने की बात आएगी तो केंद्रीय नेतृत्व उस पर जरूर विचार करेगा.

"कांग्रेस मुक्त भारत जरूर होगा" : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भारत, कांग्रेस मुक्त होना है. वह समय नजदीक है और कांग्रेस अपने आखिरी पड़ाव में है. कांग्रेस नेतृत्व विहीन पार्टी है. कांग्रेस पार्टी की न कोई नीति है और न कोई नेता है. कांग्रेस पार्टी के अंदर जिस प्रकार से लड़ाई है, वह कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार की लड़ाई पर पहुंच गई है. वे अपने-अपने परिवारों को बचाने में जुटे हैं. कांग्रेस एक दल ना होकर एक पारिवारिक पार्टी बन गई है. वह अपने परिवार के बच्चों को आगे बढ़ाने में लगे हैं.

"हार पची नहीं तो 'खाद' का सहारा लिया": मोहन लाल बड़ौली ने हरियाणा प्रदेश में खाद की कमी की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान पर जाएंगे तो खाद उपलब्ध मिलेगा. कई जगह जहां पर सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं था, वहां 7 अक्टूबर के बाद उपलब्ध कराया गया है. इस बारे में विपक्ष व कांग्रेस पार्टी ने जरूर मुद्दा बनाने का प्रयास किया. क्योंकि विधानसभा चुनाव हार गए थे, हार उन्हें पची नहीं. उस हार से उभरने के लिए उन्होंने खाद का सहारा लिया. वह झूठा प्रचार था. एक-दो दिन की जो ढील थी, उसकी पूर्ति कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष मुद्दे पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस को सुझाव, बोले- खुद के पास नहीं है विकल्प तो इनेलो में से बना दे

रोहतक: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली गुरूवार को रोहतक पहुंचे. उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल में सदस्यता अभियान से संबंधित प्रवास बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में प्रमुख तौर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया व संदीप जोशी और पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर भी मौजूद रहे.

"दोबारा शामिल नहीं करेंगे" : दरअसल हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को करीब 55 लाख मत हासिल हुए थे. ऐसे में पार्टी ने प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने बताया कि पहले साधारण सदस्यता का काम पूरा होगा और फिर सक्रिय सदस्य बनेंगे. इसके बाद प्रत्येक बूथ कमेटी और फिर मंडल का चुनाव होगा. इसके बाद जिला व प्रदेश कमेटी का चुनाव होगा. प्रदेश कमेटी के बाद में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. तब तक किसी भी दूसरी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता को पार्टी में शामिल करने का कार्यक्रम नहीं रहेगा. साथ ही जो नेता या कार्यकर्ता, भारतीय जनता पार्टी छोड़कर गए हैं, उन्हें भी शामिल नहीं कराया जाएगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली (Etv Bharat)

"पार्टी विरोधी नेताओं की सूची तैयार है" : एक सवाल के जवाब में मोहन लाल बडौली ने कहा कि जिन नेताओं या कार्यकर्ताओं ने पार्टी के विरोध में काम किया है, उन्होंने पार्टी से अपना स्थान तो खुद ही खत्म किया है. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से फीडबैक लिया गया है और सूची तैयार है. भविष्य में जब कोई जिम्मेदारी देने की बात आएगी तो केंद्रीय नेतृत्व उस पर जरूर विचार करेगा.

"कांग्रेस मुक्त भारत जरूर होगा" : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भारत, कांग्रेस मुक्त होना है. वह समय नजदीक है और कांग्रेस अपने आखिरी पड़ाव में है. कांग्रेस नेतृत्व विहीन पार्टी है. कांग्रेस पार्टी की न कोई नीति है और न कोई नेता है. कांग्रेस पार्टी के अंदर जिस प्रकार से लड़ाई है, वह कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार की लड़ाई पर पहुंच गई है. वे अपने-अपने परिवारों को बचाने में जुटे हैं. कांग्रेस एक दल ना होकर एक पारिवारिक पार्टी बन गई है. वह अपने परिवार के बच्चों को आगे बढ़ाने में लगे हैं.

"हार पची नहीं तो 'खाद' का सहारा लिया": मोहन लाल बड़ौली ने हरियाणा प्रदेश में खाद की कमी की बात से इंकार किया. उन्होंने कहा कि किसी भी दुकान पर जाएंगे तो खाद उपलब्ध मिलेगा. कई जगह जहां पर सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं था, वहां 7 अक्टूबर के बाद उपलब्ध कराया गया है. इस बारे में विपक्ष व कांग्रेस पार्टी ने जरूर मुद्दा बनाने का प्रयास किया. क्योंकि विधानसभा चुनाव हार गए थे, हार उन्हें पची नहीं. उस हार से उभरने के लिए उन्होंने खाद का सहारा लिया. वह झूठा प्रचार था. एक-दो दिन की जो ढील थी, उसकी पूर्ति कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष मुद्दे पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस को सुझाव, बोले- खुद के पास नहीं है विकल्प तो इनेलो में से बना दे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.