रामनगर: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट आज रामनगर पहुंचे. महेंद्र भट्ट का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस की केदारनाथ यात्रा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही महेंद्र भट्ट ने निकाय चुनाव में बीजेपी की शत प्रतिशत जीत का दावा किया है.
प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट आज शाम रामनगर पहुंचे. यहां उन्होंने कहा आजकल बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य 18 वर्ष के हर युवा को बीजेपी का सदस्य बनाना है. सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा 25 सितंबर तक इसका पहला चरण है. प्रदेश में संगठन के अनुरूप 19 जिले हैं. सभी जिलों के एक-एक मंडल में जाकर वह सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे. इस बार प्रथम चरण में 30 लाख लोगों की बीजेपी में जोड़ने का लक्ष्य रखा ह सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. अब तक 8 लाख लोगों को सदस्यता दिलाई जा चुकी है.
निकाय चुनाव को लेकर भी उन्होंने बयान दिया. महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस इसे लेकर चिंतित है. महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस जिस तिथि में चुनाव कराना चाह रही है हम चुनाव उसी तिथि में करवाकर उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं. पिछली बार 90% से ज्यादा नगर पालिका चुनाव हम जीते थे,इस बार बीजेपी 100% चुनाव जीतने जा रही हैं.केदारनाथ उपचुनाव को लेकर महेंद्र भट्ट ने कहा यह भारतीय जनता पार्टी की सीट है. वह निश्चित रूप से इस सीट को जीतेंगे. कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा यात्रा पर भी महेंद्र भट्ट ने हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस की यात्रा राजनीति से प्रेरित यात्रा है.