श्रीनगर: लोकसभा चुनाव की उल्ची गिनती शुरू हो गई है. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीन सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं. बीजेपी ने कांग्रेस से एक कदम आगे बढ़ते हुए पांचों लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं. बीजेपी ने इस बार दो सीटों पर कैंडिडेट बदले हैं. जिसमें पौड़ी सीट पर बीजेपी ने अनिल बलूनी और हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारा है. लोकसभा कैंडिडेट्स की घोषणा के बाद बीजेपी ने अभी से जीत के दावे करने शुरू कर दिये हैं. श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इस बार भी उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है.
गढ़वाल लोकसभा कार्यालय श्रीनगर में बृहस्पतिवार को चुनाव प्रबन्धन समीति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट मुख्य वक्ता रहे. उन्होंने प्रबन्धन समीति के पदाधिकारियों को बूथ जीता चुनाव जीता का मंत्र दिया. गढ़वाल लोकसभा कार्यालय श्रीनगर में ये चुनाव प्रबन्धन समीति की पहली बैठक थी. जिसमें लोक सभा चुनाव प्रभारी पुष्कर काला, संयोजक विजय कप्रवाण एवं सह प्रभारी हेमंत द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. गढ़वाल लोकसभा चुनाव प्रबन्धन समीति की बैठक में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा घोषणा पत्र के लिए सुझाव के लिए व्यापारियों, छात्रों , फड-रेड़ी , टैक्सी यूनियन वालो के साथ बैठक करें. जिससे घोषणा पत्र के लिए सही सुझाव मिल सके. महेन्द्र भट्ट ने बताया उत्तराखंड से 25 हजार सुझाव मांगे गये हैं. जिनको जो जिम्मेदारी दी गई है वह जिम्मेदारी अनुशार निष्ठा के साथ कार्य करें.
महेंद्र भट्ट ने कहा विशेष सम्पर्क अभियान के तहत पुराने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, सेलिब्रेटी, खिलाडियों से अवश्य सम्पर्क करें. पूर्व सैनिक सम्मेलन, डॉक्टरों ,व्यापारियों का सम्मेलन , प्रबुद्धजनों का सम्मेलन आदि सम्मेलन होंगे. महेन्द्र भट्ट ने कहा पन्ना प्रमुखों की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने बूथ पर शत प्रतिशत मतदान करायें. गढ़वाल लोकसभा चुनाव प्रभारी पुष्कर काला ने चुनाव प्रबन्धन समीति में सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को दिए गए विभागों के अनुसार कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा सभी अपने कार्य आपसी समन्वय से सम्पन्न करें. उन्होंने कहा इस समय प्रत्येक बूथ पर 75 प्रतिशत से अधिक का मतदान होना चाहिए. जिससे भाजपा प्रत्याशी पांच लाख से अधिक मतों से जीत सके.
- दिग्गजों की रणभूमि रही अल्मोड़ा पिथौरागढ़ लोकसभा सीट, यहां समझिये सियासी समीकरण का गुणा भाग
- लोकसभा चुनाव 2024: नैनीताल सीट पर BJP ने फिर खेला अजय भट्ट पर दांव, PM पद के 'दावेदार' से जुड़ा है सीट का इतिहास
- बीजेपी को भाया टिहरी का 'राजशाही' फार्मूला, रानी पर चौथी बार खेला दांव, टिकट मिलने से गदगद परिवार
- उत्तराखंड की 3 लोकसभा सीटों के लिए चेहरे फाइनल, अल्मोड़ा-टिहरी-नैनीताल से नाम घोषित, पुराने चेहरों पर ही भरोसा
- भाजपा ने हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर रखा सस्पेंस, टिकट कटने के कयास, नये चेहरे उतारने की तैयारी!
- सत्ता में वापसी होने पर कांग्रेस कराएगी जाति जनगणना, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने PC में किया ऐलान
- उत्तराखंड में गढ़वाल-कुमाऊं और ठाकुर-ब्राह्मण के इर्द-गिर्द रहती है राजनीति, केंद्र भी रखता है जातीय समीकरण पर नजर