ETV Bharat / state

भाजपा नेत्री सूर्यकांता व्यास 'जीजी' के घर पहुंचे राठौड़, दी श्रद्धांजलि, कल वसुंधरा राजे आएंगी - Tribute to Suryakanta Vyas - TRIBUTE TO SURYAKANTA VYAS

पूर्व विधायक दिवंगत सूर्यकांता व्यास के निधन के बाद उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए भाजपा नेताओं का जोधपुर आने का सिलसिला जारी है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार को आए, जबकि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे उन्हें श्रद्धां​जलि देने कल यानि बुधवार को आएगी.

Tribute to Suryakanta Vyas
पूर्व विधायक दिवंगत सूर्यकांता व्यास को श्रद्धासुमन अर्पित करते राठौड़ (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2024, 8:35 PM IST

जोधपुर: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार को जोधपुर पहुंचे और पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास 'जीजी' को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जीजी के परिजनों से मिलकर शोक संवदेना प्रकट की. राठौड ने इस मौके पर कहा कि 'जीजी' सजीव नेता थीं. उनके संबंध सबसे हमेशा घनिष्ठ रहे.

पीएम नरेन्द्र मोदी भी जब जोधपुर आए तो वे सामान्यत: किसी नेता के पास नहीं रुकते थे, लेकिन ​जीजी के पास रुके और उनकी बात सुनी. राठौड ने कहा कि सूर्यकांता व्यास एक वि​लक्षण नेता थी. मुझे भी उनके साथ काम करने का मौका मिला था. जीजी राजमाता विजयाराजे की भी प्रिय थी. उल्लेखनीय है कि सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का हाल ही में 86 साल की उम्र में निधन हो गया था. वे 'जीजी' के नाम से ख्यात थी. उन्होंने सात बार विधायक का चुनाव लड़ा और छह बार जीत दर्ज की.

पढ़ें: नहीं रहीं सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास, पीएम मोदी ने भी किया 'जीजी' को याद

वसुंधरा राजे आएंगी जोधपुर: पूर्व सीएम एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे बुधवार को जोधपुर आएंगी. राजे सूर्यकांता व्यास के घर जाएंगी. उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. राजे का कल 11 बजे जोधपुर आने का कार्यक्रम है. भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष भोपालसिंह बडला के अनुसार राजे जीजी के निवास पर जाएगी. तीन बजे उनके वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.

जोधपुर: भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मंगलवार को जोधपुर पहुंचे और पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास 'जीजी' को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने जीजी के परिजनों से मिलकर शोक संवदेना प्रकट की. राठौड ने इस मौके पर कहा कि 'जीजी' सजीव नेता थीं. उनके संबंध सबसे हमेशा घनिष्ठ रहे.

पीएम नरेन्द्र मोदी भी जब जोधपुर आए तो वे सामान्यत: किसी नेता के पास नहीं रुकते थे, लेकिन ​जीजी के पास रुके और उनकी बात सुनी. राठौड ने कहा कि सूर्यकांता व्यास एक वि​लक्षण नेता थी. मुझे भी उनके साथ काम करने का मौका मिला था. जीजी राजमाता विजयाराजे की भी प्रिय थी. उल्लेखनीय है कि सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास का हाल ही में 86 साल की उम्र में निधन हो गया था. वे 'जीजी' के नाम से ख्यात थी. उन्होंने सात बार विधायक का चुनाव लड़ा और छह बार जीत दर्ज की.

पढ़ें: नहीं रहीं सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास, पीएम मोदी ने भी किया 'जीजी' को याद

वसुंधरा राजे आएंगी जोधपुर: पूर्व सीएम एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे बुधवार को जोधपुर आएंगी. राजे सूर्यकांता व्यास के घर जाएंगी. उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी. राजे का कल 11 बजे जोधपुर आने का कार्यक्रम है. भाजपा के पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष भोपालसिंह बडला के अनुसार राजे जीजी के निवास पर जाएगी. तीन बजे उनके वापस दिल्ली लौटने का कार्यक्रम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.