जयपुर. राजस्थान विधानसभा में हुए घटनाक्रम और विपक्ष की ओर से सदन में दिए जा रहे धरने पर बीजेपी ने हमला तेज कर दिया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थान विधानसभा में कांग्रेसी नेताओं के व्यवहार को न केवल निंदनीय बताया, बल्कि उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने सदन की मर्यादा को तार तार किया है. कांग्रेस नेता प्रदेश में पार्टी की हार पचा नहीं पा रहे हैं. जिनके नेता लोकतंत्र की दुहाई देते है, उसी पार्टी के चुने हुए जनप्रतिनिधी सदन के लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं.
लोकतंत्र की हत्या हो रही है : मदन राठौड़ ने कहा कि जिस पार्टी के शीर्ष नेता लोकतंत्र की दुहाई देते हैं, उसी पार्टी के चुने हुए जन प्रतिनिधियों ने राजस्थान विधानसभा में आज एक बार फिर सदन की मर्यादा को तार-तार करते हुए लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगातार संसदीय परंपरा के खिलाफ कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में जहां राजस्थान विधानसभा में कांग्रेसी नेता अपनी हार नहीं पचा पा रहे और लोकतंत्र का अपमान कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हिंदुओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी कर जन भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सदन और आसन के प्रति अमर्यादित आचरण कांग्रेसी नेताओं की आदत हो गई है. मदन राठौड़ ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कोटा से आने वाले पूर्व मंत्री सदन में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं तो कभी विधानसभा अध्यक्ष को धृतराष्ट्र की संज्ञा देकर अपमानित करते हैं. यह कांग्रेसी नेताओं का चरित्र है जो महिलाओं का भी अपमान कर रहे हैं और लोकतंत्र की हत्या भी कर रहे हैं. संविधान की पुस्तक हाथ में लेकर घूमने वाले कांग्रेसी नेताओं द्वारा संविधान की हत्या करने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें: विधानसभा में हंगामा : मार्शल से भिड़े कांग्रेस विधायक, सदन में धरने पर बैठे - Ruckus in Rajasthan Assembly
ये है पूरा मामला : बता दें कि कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर पर सोमवार को सदन में हंगामे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तरफ गलत इशारे करके दुर्व्यवहार करने के आरोप के साथ मुकेश भाकर को विधानसभा के बजट सत्र की शेष कार्यवाही से निलंबित कर दिया था. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी द्वारा सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के प्रस्ताव लाने के बाद भाकर को बाहर निकालने के निर्देश के बाद सदन में हंगामा की स्थिति बन गई. सदन में हंगामे के चलते अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी है. हंगामे के बीच मार्शल को कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर को बाहर निकालने ने लिए कहा गया, लेकिन कांग्रेस महिला और अन्य विधायकों ने उन्हें घेर कर बीच में बैठा लिया. इसके बाद मार्शल के साथ विधानसभा के सुरक्षा प्रहरियों और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा जमीन पर गिर गए विधायक अनिता जाटव की चूड़ियां टूट गईं. इसके विरोध में विपक्ष के विधायक सदन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए, कांग्रेस विधायक सदन में ही रात गुजारी है.