ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर किया तीखा हमला, बाबूधन मुर्मू के पक्ष में किया प्रचार - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024

पाकुड़ में बाबूलाल मरांडी ने भाजपा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. इस अवसर पर उन्होंने हेमंत सरकार पर तीखा प्रहार किया.

bjp-state-president-criticized-hemant-government-in-public-meeting in Pakur Jharkhand assembly elections 2024
बाबूलाल मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में प्रचार किया (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 6:24 PM IST

पाकुड़: जिला में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के घाघरजनी फुटबॉल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा सभा को संबोधित किया. लिट्टीपाड़ा के पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की लोगो से अपील की.

इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर राज्य की जनता को धोखा देना का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत शासन काल में परिवार, बिचौलिया, ठेकेदार और भ्रष्ट अफसर फले फूले शेष लोगों की चिंता नहीं की गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में प्रचार किया (ETV Bharat)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब चुनाव के समय मौका है कि लोग इसका बदला हेमंत सरकार से लें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने झारखंड में परिवर्तन का मन बना लिया है और इस बार जनता सबक सिखाकर रहेगी. बता दें कि झारखंड 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाऐंगे और इसके नतीजे 23 नवंबर को आऐंगे.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अलग राज्य का दर्जा दिलाने का मामला हो या आदिवासियों को उनका हक दिलाने का काम, यह सब भारतीय जनता पार्टी ने ही ने किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आम लोगों से आगामी 20 नवंबर को लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इस जनसभा को भाजपा के लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू, दुर्गा मरांडी के अतिरिक्त कई जिला एवं प्रखंड स्तर के प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया. इन तमाम नेताओं ने एकसुर में भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की. साथ ही झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील लोगों से की.

यह भी पढ़ेंः

पाकुड़: जिला में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के घाघरजनी फुटबॉल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा सभा को संबोधित किया. लिट्टीपाड़ा के पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की लोगो से अपील की.

इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर राज्य की जनता को धोखा देना का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत शासन काल में परिवार, बिचौलिया, ठेकेदार और भ्रष्ट अफसर फले फूले शेष लोगों की चिंता नहीं की गई.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में प्रचार किया (ETV Bharat)

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब चुनाव के समय मौका है कि लोग इसका बदला हेमंत सरकार से लें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने झारखंड में परिवर्तन का मन बना लिया है और इस बार जनता सबक सिखाकर रहेगी. बता दें कि झारखंड 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाऐंगे और इसके नतीजे 23 नवंबर को आऐंगे.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अलग राज्य का दर्जा दिलाने का मामला हो या आदिवासियों को उनका हक दिलाने का काम, यह सब भारतीय जनता पार्टी ने ही ने किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आम लोगों से आगामी 20 नवंबर को लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

इस जनसभा को भाजपा के लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू, दुर्गा मरांडी के अतिरिक्त कई जिला एवं प्रखंड स्तर के प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया. इन तमाम नेताओं ने एकसुर में भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की. साथ ही झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील लोगों से की.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.