पाकुड़: जिला में लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के घाघरजनी फुटबॉल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भाजपा सभा को संबोधित किया. लिट्टीपाड़ा के पार्टी प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू के पक्ष में मतदान करने की लोगो से अपील की.
इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सरकार पर राज्य की जनता को धोखा देना का आरोप लगाया. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत शासन काल में परिवार, बिचौलिया, ठेकेदार और भ्रष्ट अफसर फले फूले शेष लोगों की चिंता नहीं की गई.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अब चुनाव के समय मौका है कि लोग इसका बदला हेमंत सरकार से लें. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने झारखंड में परिवर्तन का मन बना लिया है और इस बार जनता सबक सिखाकर रहेगी. बता दें कि झारखंड 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाऐंगे और इसके नतीजे 23 नवंबर को आऐंगे.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अलग राज्य का दर्जा दिलाने का मामला हो या आदिवासियों को उनका हक दिलाने का काम, यह सब भारतीय जनता पार्टी ने ही ने किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आम लोगों से आगामी 20 नवंबर को लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबूधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इस जनसभा को भाजपा के लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी बाबूधन मुर्मू, दुर्गा मरांडी के अतिरिक्त कई जिला एवं प्रखंड स्तर के प्रमुख नेताओं ने भी संबोधित किया. इन तमाम नेताओं ने एकसुर में भाजपा के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की. साथ ही झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील लोगों से की.
यह भी पढ़ेंः
- Jharkhand Election 2024: बीजेपी कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय का बयान, मोहब्बत की दुकान में नफरत का बाजार गर्म
- Jharkhand Election 2024: हेमंत सरकार में उद्योग की तरह हो रहे ट्रांसफर पोस्टिंग, भयमुक्त माहौल पर रहेगा फोकस: राज सिन्हा
- Jharkhand assembly elections 2024: झारखंड के चुनावी रण में महिला प्रत्याशी ठोक रही ताल, जानिए कितनी मिली सफलता