संभल : उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 400 पार के संकल्प में यूपी की जनता बड़ा समर्थन देगी. यूपी में अपना दल कमेरा और एआईएमआईएम के पीडीएम की एंट्री पर कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकारों में की गई गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार और अराजकता का जनता हिसाब मांग रही है.
संभल जिले के कस्बा बबराला में बदायूं लोकसभा के बूथ सम्मेलन में पह़ुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिछले 10 वर्ष के कार्य का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में हैं. प्रधानमंत्री के 400 पार के संकल्प को जनता पूरी तरह से भाजपा को समर्थन देगी. पल्लवी पटेल और असदुद्दीन ओवैसी के पीडीएम की यूपी में एंट्री पर कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है. लेकिन, बीजेपी अपने काम का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रही है. अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि 2022 के चुनाव के बाद प्रियंका गांधी गायब हो गईं. 2019 के चुनाव के बाद राहुल गांधी गायब हो गए और अब 2024 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन कर मैदान में आए हैं.
उन्होंने कहा कि जनता उनसे उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और बेईमानी हुई है उसके बारे में न पूछ ले, इसलिए जातीय द्वेष और टकराव पैदा करके चुनाव लड़ना चाहते हैं. आपको बता दें कि चौधरी भूपेंद्र सिंह बदायूं लोकसभा क्षेत्र के बबराला में बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया. बदायूं लोकसभा सीट से भाजपा ने दुर्विजय सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कार्यों का बखान भी किया और दावा किया कि अबकी बार चुनाव में बीजेपी 400 पार का लक्ष्य हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- भ्रष्टाचारियों को बख्शा नहीं जाएगा - LOK SABHA ELECTION 2024