ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर बोले- मोदी मतलब, मास्टर ऑफ डिजिटल इंफॉर्मेशन - lok sabha election

यूपी के मुरादाबाद जिले में भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन (conference organized in Moradabad) का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 5:10 PM IST

सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन में शामिल हुए अनुराग ठाकुर

मुरादाबाद : जिले में भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स का क्या रोल है. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी मतलब 'मास्टर ऑफ डिजिटल इंफॉर्मेशन'.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को सोशल मीडिया के द्वारा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जानकारी दी. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में सब भ्रष्टाचारी और यह भ्रष्टाचार का गठबंधन है. सारे भ्रष्टाचारी एकजुट होकर साथ आ गए हैं. भविष्य में हम देश को विकसित भारत बनाने वाले हैं. जैसे विपक्ष के नेता देश को टुकड़ों में बांटने चाहते हैं. यह जाति धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं. हमें उस पर नहीं जाना, हम अपनी उपलब्धियों पर ही सरकार बनाएंगे. यह गठबंधन देश के टुकड़े करना चाहता है. हम देश को एकजुट बनाएंगे और हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई करेंगे.


अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, पिछले चार-पांच वर्षों में आपने ऐसे बयान एक नहीं अनेक बार आम आम आदमी पार्टी से सुने होंगे. इस पार्टी का आधार ही झूठ पर बना है, एक से बड़ा एक झूठा आम आदमी पार्टी में है. झूठ बोलकर ही यह लोग राजनीति में आए. राजनीति में आकर भ्रष्टाचार किया, जिसका अब अंजाम देख रहे हैं. जिस रामलीला मैदान में कभी इन्होंने भ्रष्टाचार का विरोध किया था, आज उन्होंने सारे भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा कर रैली की है. अरविंद केजरीवाल के पुराने बयानों को सुनता हूं, जो कभी ईमानदारी की बात किया करते थे, अब वह कट्टर बेईमान नजर आ रहे हैं. जेल की सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं. वह कहते थे कि इस कुर्सी पर जो भी बैठता है, वह भ्रष्ट हो जाता है. उन्होंने यह साबित करके दिखाया व कट्टर बेईमान हो गए. दिल्ली की जनता अपने आप को बहुत ठगा हुआ महसूस करती है. इन लोगों ने भ्रष्टाचार करके मलाई खाई और अब जेल भी खा रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे देश को इस बात की प्रशंसा है कि 500 साल के बाद राम मंदिर तैयार हो चुका है. उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां पर 21 एयरपोर्ट हैं और जिसमें से आठ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर बोले- मोदी की गारंटी से ही 2047 हासिल होगा विकसित भारत का लक्ष्य - Union Minister Anurag Thakur

यह भी पढ़ें : हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक से अब तक के सर्वश्रेष्ठ पदक के साथ लौटेंगे: अनुराग ठाकुर

सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन में शामिल हुए अनुराग ठाकुर

मुरादाबाद : जिले में भाजपा की तरफ से सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स का क्या रोल है. केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी मतलब 'मास्टर ऑफ डिजिटल इंफॉर्मेशन'.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को सोशल मीडिया के द्वारा सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की जानकारी दी. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में सब भ्रष्टाचारी और यह भ्रष्टाचार का गठबंधन है. सारे भ्रष्टाचारी एकजुट होकर साथ आ गए हैं. भविष्य में हम देश को विकसित भारत बनाने वाले हैं. जैसे विपक्ष के नेता देश को टुकड़ों में बांटने चाहते हैं. यह जाति धर्म के नाम पर बांटना चाहते हैं. हमें उस पर नहीं जाना, हम अपनी उपलब्धियों पर ही सरकार बनाएंगे. यह गठबंधन देश के टुकड़े करना चाहता है. हम देश को एकजुट बनाएंगे और हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सबसे सख्त कार्रवाई करेंगे.


अनुराग ठाकुर ने आगे कहा, पिछले चार-पांच वर्षों में आपने ऐसे बयान एक नहीं अनेक बार आम आम आदमी पार्टी से सुने होंगे. इस पार्टी का आधार ही झूठ पर बना है, एक से बड़ा एक झूठा आम आदमी पार्टी में है. झूठ बोलकर ही यह लोग राजनीति में आए. राजनीति में आकर भ्रष्टाचार किया, जिसका अब अंजाम देख रहे हैं. जिस रामलीला मैदान में कभी इन्होंने भ्रष्टाचार का विरोध किया था, आज उन्होंने सारे भ्रष्टाचारियों को इकट्ठा कर रैली की है. अरविंद केजरीवाल के पुराने बयानों को सुनता हूं, जो कभी ईमानदारी की बात किया करते थे, अब वह कट्टर बेईमान नजर आ रहे हैं. जेल की सलाखों के पीछे नजर आ रहे हैं. वह कहते थे कि इस कुर्सी पर जो भी बैठता है, वह भ्रष्ट हो जाता है. उन्होंने यह साबित करके दिखाया व कट्टर बेईमान हो गए. दिल्ली की जनता अपने आप को बहुत ठगा हुआ महसूस करती है. इन लोगों ने भ्रष्टाचार करके मलाई खाई और अब जेल भी खा रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरे देश को इस बात की प्रशंसा है कि 500 साल के बाद राम मंदिर तैयार हो चुका है. उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां पर 21 एयरपोर्ट हैं और जिसमें से आठ इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर बोले- मोदी की गारंटी से ही 2047 हासिल होगा विकसित भारत का लक्ष्य - Union Minister Anurag Thakur

यह भी पढ़ें : हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक से अब तक के सर्वश्रेष्ठ पदक के साथ लौटेंगे: अनुराग ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.