ETV Bharat / state

पूर्व सीएम हेमंत के आवास पर लैंड जिहाद के लिए होता था गैंग्स ऑफ वासेपुर का जुटान, भाजपा का आरोप, सीसीटीवी कर दिया जाता था बंद - Big Allegations By Bjp On Hemant

Big Allegations By Bjp On Hemant And Jmm. बीजेपी ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विपक्षी पार्टी का कहना है कि जमीन घोटाले के लिए हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक होती थी. इस दौरान सीसीटीवी कैमरा भी बंद कर दिया जाता था.

BIG ALLEGATIONS BY BJP ON HEMANT
BIG ALLEGATIONS BY BJP ON HEMANT
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 26, 2024, 6:45 PM IST

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे वैसे आरोप-प्रत्यारोप की धार पैनी होती जा रही है. अब फिल्मों के नाम लेकर निशाने साधे जा रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर गैंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्यों का जमावड़ा लगता था.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.86 एकड़ की बेनामी जमीन से जुड़े अवैध कागजात बनाने में मदद करने के आरोपी इरशाद, अफसर अली, इम्तियाज, सद्दाम, ताल्हा और फैयाज की सीएम आवास में एंट्री की खुली छूट थी. उन्होंने झामुमो से पूछा है कि क्या यह बात सही है कि रात 8 बजे के बाद इन लोगों के सीएम आवास पहुंचने पर सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया जाता था. प्रतुल ने एजेंसियों से आग्रह किया कि उस समय के सुरक्षा पदाधिकारी को बुलाकर इस मुद्दे पर जानकारी ली जाए, क्योंकि अब तक सीसीटीवी फुटेज को नष्ट कर दिया गया होगा.

प्रतुल शाहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप है कि सरकार की शह पर राज्य में गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर गैंग्स ऑफ़ छोटानागपुर काम कर रहा है, जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई अन्य बड़े नेताओं को जमीन कब्जा करने के लिए कागजात बनाने में मदद करता था. भाजपा का आरोप है कि झारखंड में लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद चल रहा था. प्रतुल का कहना है कि लैंड जिहादी गैंग ने जगन्नाथपुर के कचनार टोली की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया. इसमें भी गठबंधन से जुड़े जाकिर का नाम आया.

जाकिर के साथ मुबारक खान, शमीम खान,इकबाल, नासिर इकराम, अब्दुल, सलीम, राशिद ,हुसैन ,मंजूर और अनवर को भी अभियुक्त बनाया गया है. प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट वन और पार्ट 2 में सेना और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है . उससे साफ है कि इनको कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.

बेचे गये युवाओं के सपने- प्रतुल

प्रतुल शाहदेव का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सिर्फ जमीन की डकैती नहीं हुई बल्कि युवाओं के रोजगार पर भी डाका डाला गया. विनोद और हेमंत सोरेन के बीच व्हाट्सएप चैट से इसका खुलासा हुआ है. यह ईडी के चार्जशीट का भी हिस्सा है. 25-25 लाख में युवाओं के सपनों को बेचने का कार्य हुआ है.

बड़े राज खोल सकती है अंतु तिर्की की डायरी- प्रतुल

प्रतुल ने कहा कि प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा के बाद अब अंतु तिर्की का नए घोटालेबाज के रूप में पदार्पण हुआ है. अंतु की डायरी ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी संरक्षण में जमीन के लूट का खेल चल रहा था. प्रतुल ने कहा की जानकारी मिल रही है कि अंतु तिर्की की डायरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई बड़ी नेताओं से लेनदेन का जिक्र है. यह कैसा संयोग है कि हेमंत सोरेन ने जिस 8.86 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया था, उसी खाता और खेसरा की बगल वाली जमीन पर अंतु तिर्की ने भी कब्जा कर रखा था. यह सुनियोजित लूट का एक बड़ा हिस्सा है.

झामुमो ने यूथ फर्स्ट को बना दिया फैमिली फर्स्ट

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यूथ फर्स्ट का नारा देकर सत्ता में आए हेमंत सोरेन ने पूरी पार्टी और सरकार को फैमिली फर्स्ट में तब्दील कर दिया था. तभी तो खान आवंटन का मामला हो या जमीन आवंटन का, सब उनके करीबी रिश्तेदारों, इष्ट मित्रों और उनके परिजनों को ही मिला. आम आदिवासी मूलवासी पूरे प्रकरण में ठगा महसूस करता रहा.

वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

प्रतुल ने सर्वोच्च न्यायालय के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट से 100% चुनाव कराने की मांग को खारिज कर दिया और मौजूदा व्यवस्था को सही बताया. सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर से भी चुनाव कराने की मांग को अव्यावहारिक बताया और उसे भी खारिज किया. प्रतुल ने कहा कि यह दोनों निर्णय स्पष्ट कर रहे हैं कि एनडीए की सरकार ने जनहित में जो निर्णय लिया था, वह न्यायालय की उम्मीद पर भी खरा उतर रहा है.

ये भी पढ़ें:

अंतू तिर्की समेत चार लोगों रिमांड अवधि की फिर से बढ़ाई गई, 6 दिनों तक ईडी की टीम करेगी पूछताछ - Antu Tirkey Remand extended

फर्जी कागजातों के जरिये लिखी गई जमीन घोटाले की पटकथा, राजनेता, अफसर से लेकर जमीन माफिया ने की अकूत कमाई - Ranchi land scam

रांची: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे वैसे आरोप-प्रत्यारोप की धार पैनी होती जा रही है. अब फिल्मों के नाम लेकर निशाने साधे जा रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया है कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर गैंग्स ऑफ वासेपुर के सदस्यों का जमावड़ा लगता था.

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन के कब्जे वाली 8.86 एकड़ की बेनामी जमीन से जुड़े अवैध कागजात बनाने में मदद करने के आरोपी इरशाद, अफसर अली, इम्तियाज, सद्दाम, ताल्हा और फैयाज की सीएम आवास में एंट्री की खुली छूट थी. उन्होंने झामुमो से पूछा है कि क्या यह बात सही है कि रात 8 बजे के बाद इन लोगों के सीएम आवास पहुंचने पर सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया जाता था. प्रतुल ने एजेंसियों से आग्रह किया कि उस समय के सुरक्षा पदाधिकारी को बुलाकर इस मुद्दे पर जानकारी ली जाए, क्योंकि अब तक सीसीटीवी फुटेज को नष्ट कर दिया गया होगा.

प्रतुल शाहदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप है कि सरकार की शह पर राज्य में गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर गैंग्स ऑफ़ छोटानागपुर काम कर रहा है, जो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झामुमो के कई अन्य बड़े नेताओं को जमीन कब्जा करने के लिए कागजात बनाने में मदद करता था. भाजपा का आरोप है कि झारखंड में लव जिहाद के बाद लैंड जिहाद चल रहा था. प्रतुल का कहना है कि लैंड जिहादी गैंग ने जगन्नाथपुर के कचनार टोली की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर लिया. इसमें भी गठबंधन से जुड़े जाकिर का नाम आया.

जाकिर के साथ मुबारक खान, शमीम खान,इकबाल, नासिर इकराम, अब्दुल, सलीम, राशिद ,हुसैन ,मंजूर और अनवर को भी अभियुक्त बनाया गया है. प्रतुल ने कहा कि जिस तरीके से हेमंत सोरेन पार्ट वन और पार्ट 2 में सेना और सरकार की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश हो रही है . उससे साफ है कि इनको कहीं ना कहीं राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है.

बेचे गये युवाओं के सपने- प्रतुल

प्रतुल शाहदेव का आरोप है कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में सिर्फ जमीन की डकैती नहीं हुई बल्कि युवाओं के रोजगार पर भी डाका डाला गया. विनोद और हेमंत सोरेन के बीच व्हाट्सएप चैट से इसका खुलासा हुआ है. यह ईडी के चार्जशीट का भी हिस्सा है. 25-25 लाख में युवाओं के सपनों को बेचने का कार्य हुआ है.

बड़े राज खोल सकती है अंतु तिर्की की डायरी- प्रतुल

प्रतुल ने कहा कि प्रेम प्रकाश, अमित अग्रवाल, पंकज मिश्रा के बाद अब अंतु तिर्की का नए घोटालेबाज के रूप में पदार्पण हुआ है. अंतु की डायरी ने स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी संरक्षण में जमीन के लूट का खेल चल रहा था. प्रतुल ने कहा की जानकारी मिल रही है कि अंतु तिर्की की डायरी में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई बड़ी नेताओं से लेनदेन का जिक्र है. यह कैसा संयोग है कि हेमंत सोरेन ने जिस 8.86 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया था, उसी खाता और खेसरा की बगल वाली जमीन पर अंतु तिर्की ने भी कब्जा कर रखा था. यह सुनियोजित लूट का एक बड़ा हिस्सा है.

झामुमो ने यूथ फर्स्ट को बना दिया फैमिली फर्स्ट

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यूथ फर्स्ट का नारा देकर सत्ता में आए हेमंत सोरेन ने पूरी पार्टी और सरकार को फैमिली फर्स्ट में तब्दील कर दिया था. तभी तो खान आवंटन का मामला हो या जमीन आवंटन का, सब उनके करीबी रिश्तेदारों, इष्ट मित्रों और उनके परिजनों को ही मिला. आम आदिवासी मूलवासी पूरे प्रकरण में ठगा महसूस करता रहा.

वीवीपैट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

प्रतुल ने सर्वोच्च न्यायालय के उस निर्णय का स्वागत किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट से 100% चुनाव कराने की मांग को खारिज कर दिया और मौजूदा व्यवस्था को सही बताया. सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर से भी चुनाव कराने की मांग को अव्यावहारिक बताया और उसे भी खारिज किया. प्रतुल ने कहा कि यह दोनों निर्णय स्पष्ट कर रहे हैं कि एनडीए की सरकार ने जनहित में जो निर्णय लिया था, वह न्यायालय की उम्मीद पर भी खरा उतर रहा है.

ये भी पढ़ें:

अंतू तिर्की समेत चार लोगों रिमांड अवधि की फिर से बढ़ाई गई, 6 दिनों तक ईडी की टीम करेगी पूछताछ - Antu Tirkey Remand extended

फर्जी कागजातों के जरिये लिखी गई जमीन घोटाले की पटकथा, राजनेता, अफसर से लेकर जमीन माफिया ने की अकूत कमाई - Ranchi land scam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.