पलामूः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पलामू में जनसभा के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है. भाजपा नेता गांव गांव जा रहे हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं. पलामू से भाजपा के सांसद प्रत्याशी विष्णु दयाल राम ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे है और गांव में जनसभा कर रहे हैं.
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार मई को पलामू के चियांकि हवाई अड्डा पर जनसभा हुई थी. जनसभा के बाद सांसद प्रत्याशी विष्णु दयाल राम लगातार ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान सांसद प्रत्याशी विष्णु दयाल राम और भाजपा नेता प्रधानमंत्री के संदेशों को लोगों को सुना रहे हैं. जनसभा में लोगों को यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने सबको प्रणाम और जय श्रीराम बोला है.
पलायन रोजगार को भारतीय जनता पार्टी बना रही मुद्दा
पलामू लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णुदयाल राम का कहना है कि वह ग्रामीण इलाकों का दौरा कर रहे हैं और लोगों से समर्थन मांग रहे हैं. पलामू संसदीय क्षेत्र में पलायन और रोजगार की समस्या का समाधान करने के लिए वे प्रयास करेंगे. उन्होंने बताया कि कई सिंचाई परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं. इलाके में औद्योगिक प्रतिष्ठानों की स्थापना उनकी प्राथमिकता है. ताकि पलामू संसदीय क्षेत्र से पलायन को रोका जा सके और युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिल सके.
विधानसभावार टॉप नेता चला रहे चुनावी अभियान, विधायक और संभावित प्रत्याशी
पलामू लोकसभा क्षेत्र में विधानसभावार विधायक और संभावित विधायक प्रत्याशियों ने भी चुनाव प्रचार की कमान संभाली है. डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र में विधायक आलोक चौरसिया, भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक भानु प्रताप शाही, बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी, गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी, छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक पुष्पा देवी ने जनसंपर्क की कमान को संभाला हुआ है. पूर्व विधायक सत्येंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है और वे सांसद के साथ खड़े हैं.
ये भी पढ़ेंः
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मगही-भोजपुरी अवतार, कहा- रउवा सब के प्रणाम, गोड़ लागत ही