ETV Bharat / state

बीजेपी का मिशन झारखंड: चुनाव तैयारी के बीच प्रत्याशी की खंगालने में जुटी पार्टी, विपक्षी पार्टी के नेताओं की भी ले रही जानकारी - Jharkhand assembly elections - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS

Jharkhand assembly elections. झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. हर स्तर पर संभावित प्रत्याशियों की समीक्षा की जा रही है. अपनी पार्टी के साथ साथ विपक्षी पार्टी के नेताओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

Jharkhand assembly elections
बीजेपी की होर्डिंग (Jharkhand assembly elections)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 1, 2024, 4:02 PM IST

Updated : Jul 1, 2024, 4:24 PM IST

रांची: मिशन झारखंड को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों न केवल संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान दे रही है, बल्कि चुनाव मैदान में उतरने वाली पार्टी प्रत्याशियों को लेकर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी का चयन करेगी. जाहिर तौर पर संगठन के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से फीडबैक लिया जा रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

बीजेपी के द्वारा कराए जा रहे सर्वे में वर्तमान भाजपा विधायक से लेकर जिन क्षेत्रों में 2019 के चनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था उन क्षेत्रों में भी संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है. इसके अलावा भाजपा को विरोधियों पर भी नजर है, जिन क्षेत्रों में ऐसे नेता जो काफी प्रभावी हैं उनके बारे में भी डिटेल्स तैयार किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि पार्टी के अंदर प्रत्याशी के चयन के लिए कई तरह की व्यवस्था है जिसमें निचले स्तर से फीडबैक आने के बाद अंतिम निर्णय पार्टी की संसदीय बोर्ड करती है. उन्होंने कहा कि सर्वे कराने से पार्टी को आकलन करने में फायदा होती है.

लोकसभा चुनाव में 48 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी रही आगे

पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 48 विधानसभा क्षेत्र में आगे रही थी. इस आधार पर पार्टी को उम्मीद है की विधानसभा चुनाव परिणाम सुखद होंगे और राज्य में एक बार फिर सत्ता में वापसी हो जाएगी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 65 विधानसभा क्षेत्र में आगे रही थी, इसके बावजूद अपनी सरकार बचाने में कामयाब नहीं रह पाई. इस बार केंद्रीय मंत्री और झारखंड के चुनाव सह प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड की सत्ता पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी बीजेपी, झारखंड दौरे पर आए हिमंता बिस्वा सरमा ने की मैराथन बैठक - Jharkhand assembly elections

विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों की तलाश में जुटी भाजपा, आंदोलन के जरिए जनता के बीच पहुंचेगी बीजेपी - Election issues in Jharkhand

रांची: मिशन झारखंड को लेकर भारतीय जनता पार्टी इन दिनों न केवल संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान दे रही है, बल्कि चुनाव मैदान में उतरने वाली पार्टी प्रत्याशियों को लेकर भी विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी प्रत्याशी का चयन करेगी. जाहिर तौर पर संगठन के द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से फीडबैक लिया जा रहा है.

बीजेपी प्रवक्ता का बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

बीजेपी के द्वारा कराए जा रहे सर्वे में वर्तमान भाजपा विधायक से लेकर जिन क्षेत्रों में 2019 के चनाव में भाजपा प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा था उन क्षेत्रों में भी संभावित प्रत्याशियों की सूची तैयार की जा रही है. इसके अलावा भाजपा को विरोधियों पर भी नजर है, जिन क्षेत्रों में ऐसे नेता जो काफी प्रभावी हैं उनके बारे में भी डिटेल्स तैयार किया जा रहा है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनिमेष कुमार सिंह कहते हैं कि पार्टी के अंदर प्रत्याशी के चयन के लिए कई तरह की व्यवस्था है जिसमें निचले स्तर से फीडबैक आने के बाद अंतिम निर्णय पार्टी की संसदीय बोर्ड करती है. उन्होंने कहा कि सर्वे कराने से पार्टी को आकलन करने में फायदा होती है.

लोकसभा चुनाव में 48 विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी रही आगे

पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 48 विधानसभा क्षेत्र में आगे रही थी. इस आधार पर पार्टी को उम्मीद है की विधानसभा चुनाव परिणाम सुखद होंगे और राज्य में एक बार फिर सत्ता में वापसी हो जाएगी. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 65 विधानसभा क्षेत्र में आगे रही थी, इसके बावजूद अपनी सरकार बचाने में कामयाब नहीं रह पाई. इस बार केंद्रीय मंत्री और झारखंड के चुनाव सह प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड की सत्ता पर कमल खिलाने की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:

विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुटी बीजेपी, झारखंड दौरे पर आए हिमंता बिस्वा सरमा ने की मैराथन बैठक - Jharkhand assembly elections

विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों की तलाश में जुटी भाजपा, आंदोलन के जरिए जनता के बीच पहुंचेगी बीजेपी - Election issues in Jharkhand

Last Updated : Jul 1, 2024, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.