ETV Bharat / state

भाजपा का 'महाठगबंधन' के नाम से 'आरोप पत्र' : कांग्रेस, राजद और वामदल पर लगाये ये आरोप - lok sabha election 2024

SAMRAT CHAUDHARY लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहे है वैसे-वैसे बिहार का सियासी पारा चढ़ रहा है. रविवार को पीएम मोदी ने राजस्थान में एक सभा कर कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला किया था. अब बिहार में भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन को कथित रूप से बेनकाब करने के लिए 'आरोप पत्र' जारी किया है. क्या है इसमें, पढ़िये विस्तार से.

महागठबंधन
महागठबंधन
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 7:30 PM IST

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री.

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन को घेरने के लिए 'आरोप पत्र' जारी किया है. बुकलेट के जरिए महागठबंधन के घटक दलों को घेरने की कोशिश की गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन कर बुकलेट जारी किया. इस मौके पर उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पाटलिपुत्र और पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे.

कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोपः 'महाठगबंधन' शीर्षक से भाजपा ने यह बुकलेट जारी किया है. इस बुकलेट के जरिये राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों पर निशाना साधा गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन को 'महाठगबंधन' नाम देना सही होगा. लालू प्रसाद यादव बच्चों को राजनीति में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जो सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार में डूबी थी. आज लालू प्रसाद यादव उसी कांग्रेस के साथ हाथ मिल लिया है.

"लालू प्रसाद यादव को इस बार फिर किसी भी सीट पर कामयाबी मिलने वाली नहीं है. पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है, और नरेंद्र मोदी की बदौलत एनडीए चुनाव जीतने जा रहा है. तेजस्वी बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

महागठबंधन को देशहित से मतलब नहींः उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन में शामिल दल के नेता कहते हैं कि हमारी सरकार जब बनेगी तब सभी परमाणु बम को समंदर में फेंक देंगे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि देश की सुरक्षा ये लोग कैसे करेंगे. महागठबंधन के लोगों को देश हित से कोई मतलब नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस 17 महीने के कार्यकाल की बात वह कह रहे हैं उसे 17 महीने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के पास रहे विभाग से एक भी नई वैकेंसी नहीं निकली. सभी पुरानी वैकेंसी को पूरा किया गया.

इसे भी पढ़ेंः 'इतना ज्यादा बाल-बच्चे' पर तेजस्वी यादव ने सामने रख दी नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट, PM मोदी से लेकर CM नीतीश का भी जिक्र - Itna Zyaada Baal Baccha

इसे भी पढ़ेंः 'याद है न उस समय क्या क्या होता था?', जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश ने बोला लालू यादव पर हमला - Banka Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान परस्त और देशद्रोही कहना बेगूसराय के मतदाताओं का अपमान', CPI ने गिरिराज सिंह के खिलाफ की EC से शिकायत - Complaint Against Giriraj Singh

इसे भी पढ़ें: राजद की रैली में तेजस्वी करने लगे NDA का प्रचार, बोले-बीमा भारती को नहीं तो एनडीए को चुन रहे..' - Tejashwi Yadav Appeals For NDA Vote

सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री.

पटना: भारतीय जनता पार्टी ने महागठबंधन को घेरने के लिए 'आरोप पत्र' जारी किया है. बुकलेट के जरिए महागठबंधन के घटक दलों को घेरने की कोशिश की गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन कर बुकलेट जारी किया. इस मौके पर उन्होंने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के पाटलिपुत्र और पटना साहिब के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे.

कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोपः 'महाठगबंधन' शीर्षक से भाजपा ने यह बुकलेट जारी किया है. इस बुकलेट के जरिये राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और वाम दलों पर निशाना साधा गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन को 'महाठगबंधन' नाम देना सही होगा. लालू प्रसाद यादव बच्चों को राजनीति में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी जो सरकार में रहते हुए भ्रष्टाचार में डूबी थी. आज लालू प्रसाद यादव उसी कांग्रेस के साथ हाथ मिल लिया है.

"लालू प्रसाद यादव को इस बार फिर किसी भी सीट पर कामयाबी मिलने वाली नहीं है. पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर है, और नरेंद्र मोदी की बदौलत एनडीए चुनाव जीतने जा रहा है. तेजस्वी बिहार की जनता को बेवकूफ बनाने का काम कर रहे हैं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री

महागठबंधन को देशहित से मतलब नहींः उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन में शामिल दल के नेता कहते हैं कि हमारी सरकार जब बनेगी तब सभी परमाणु बम को समंदर में फेंक देंगे. ऐसे में सवाल यह उठता है कि देश की सुरक्षा ये लोग कैसे करेंगे. महागठबंधन के लोगों को देश हित से कोई मतलब नहीं है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस 17 महीने के कार्यकाल की बात वह कह रहे हैं उसे 17 महीने के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के पास रहे विभाग से एक भी नई वैकेंसी नहीं निकली. सभी पुरानी वैकेंसी को पूरा किया गया.

इसे भी पढ़ेंः 'इतना ज्यादा बाल-बच्चे' पर तेजस्वी यादव ने सामने रख दी नेताओं के भाई-बहनों की लिस्ट, PM मोदी से लेकर CM नीतीश का भी जिक्र - Itna Zyaada Baal Baccha

इसे भी पढ़ेंः 'याद है न उस समय क्या क्या होता था?', जंगलराज की याद दिलाते हुए नीतीश ने बोला लालू यादव पर हमला - Banka Lok Sabha Seat

इसे भी पढ़ेंः 'पाकिस्तान परस्त और देशद्रोही कहना बेगूसराय के मतदाताओं का अपमान', CPI ने गिरिराज सिंह के खिलाफ की EC से शिकायत - Complaint Against Giriraj Singh

इसे भी पढ़ें: राजद की रैली में तेजस्वी करने लगे NDA का प्रचार, बोले-बीमा भारती को नहीं तो एनडीए को चुन रहे..' - Tejashwi Yadav Appeals For NDA Vote

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.