पटना : भाजपा और राजद के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. लालू ने पीएम पर समाज को बांटने के आरोप लगाए हैं. लालू प्रसाद यादव के आरोपों पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि जंगलराज लाने वालों को आरजेडी ने टिकट देने का काम किया.
विजय सिन्हा ने किया लालू पर पलटवार : उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव जी को यह बताना चाहिए कि उनके समय में सारे उद्योग क्यों बंद हो गए? युवा पलायन के लिए क्यों मजबूर हो गए? उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. कोई स्क्रिप्ट इन्हें देता है और उसे यह पढ़ते हैं. उनके कार्यकाल में जो नरसंहार हुए उसकी जांच अब तक क्यों नहीं हुई?
''तेजस्वी यादव सिर्फ लंबी-लंबी बातें करते हैं. जब टिकट देने की बात आती है तो अपराधियों और माफिया को टिकट देते हैं. मुंगेर, दरभंगा और वैशाली में किस तरीके के लोगों को उम्मीदवार बनाया है? यह लोग वही हैं जिन्होंने जंगल राज लाने का काम किया था.''- विजय सिन्हा, उप मुख्यमंत्री, बिहार
लालू ने दी थी नैतिकता की दुहाई : बता दें कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री पर हमला बोला और कहा था कि उन्हें नैतिक रूप से पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि ''जो प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों, लोकलाज, मर्यादा व पद की गरिमा त्याग तथा संविधान को दरकिनार कर स्वयं जनता के बीच झूठ, भ्रम और नफरत फैलाकर समाज से न्याय, सौहार्द, बराबरी और भाईचारे को समाप्त कर देश एवं समुदायों में विघटन व विभाजन पैदा करने पर उतारू हो तो ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं है.''
देश की जनता सबक सिखाएगी : लालू यादव ने कहा था कि ''हमारे महान देश एवं न्यायप्रिय समाज ने ना कभी ऐसी विभाजनकारी सोच को बर्दाश्त किया है, और ना ही करेगा. यह गांधी, फुले, कलाम, अंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी का देश है. कुर्सी के लिए इस महान देश एवं बाबा साहेब के संविधान की बलि चढ़ाने की मंशा रखने वाले ऐसे लोगों को जनता इस चुनाव में कड़ा सबक़ सिखायेगी.
ये भी पढ़ें-
- 'लालू प्रसाद ने बिहार के साथ 15 साल मजाक ही तो किया है', सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर निशाना - SAMRAT CHOUDHARY ON TEJASHWI
- 'ऐसे व्यक्ति को एक क्षण भी पद पर रहने का नैतिक अधिकार नहीं', PM मोदी पर लालू का बड़ा हमला - Lalu Yadav Attacks PM Modi
- 'राहुल को भारत का नहीं बल्कि इटली का इतिहास पता है', राजा-महाराजाओं को लेकर कांग्रेस नेता के बयान पर बोले मंगल पांडेय - LOK SABHA ELECTION 2024