ETV Bharat / state

AAP के विरोध प्रदर्शन को लेकर भाजपा महिला नेता का हमला, कहा- मुद्दे से ध्यान भटका रहे हैं केजरीवाल - aap protest in delhi - AAP PROTEST IN DELHI

आम आदमी पार्टी के बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन को लेकर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल मुद्दे से ध्यान भटकने की कोशिश कर रहे हैं और दिल्ली की जनता और महिलाएं अब जान चुकी हैं कि अरविंद केजरीवाल किस किस्म के आदमी है.

delhi news
आप के प्रदर्शन पर भाजपा की प्रतिक्रिया (ETV Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 19, 2024, 12:22 PM IST

आप के प्रदर्शन पर भाजपा की प्रतिक्रिया (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने विधायकों के साथ भाजपा के मुख्यालय का घेराव करेंगे. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है. ताकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यालय की तरफ कूच न कर पाए. इसी कड़ी में भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल के विरोध प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल बीजेपी कार्यालय जाने की नौटंकी कर रहे हैं. असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह सब वह कर रहे हैं, क्योंकि उनके आवास के अंदर एक महिला संसद के साथ मारपीट की गई है. सीसीटीवी ब्लैंक है, मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिए गए हैं. पहले संजय सिंह उनका समर्थन करते हैं उसके बाद आम आदमी पार्टी की पूरी सेना स्वाति मालीवाल के करेक्टर पर सवाल उठा रही है. कह रही है कि स्वाति मालीवाल को भाजपा ने भेजा है.

ये भी पढ़ें : AAP के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बीजेपी मुख्यालय पर बढ़ाई गई सुरक्षा

ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल मुद्दे से ध्यान भटकने की कोशिश कर रहे हैं और दिल्ली की जनता और महिलाएं अब जान चुकी हैं कि अरविंद केजरीवाल किस किस्म के आदमी है. उनकी पार्टी के नेता महिलाओं पर अत्याचार करते हैं, अपराध करते हैं लेकिन केजरीवाल के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता है. केजरीवाल की इन नौटंकियों का आप को कोई फायदा नहीं होना है. दिल्ली की जनता और देश की जनता सब जान चुकी है और सब देख रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में लिफ्ट से नीचे उतर रहा था युवक, गिरते ही थम गईं सांसें, जानें क्या है मामला

आप के प्रदर्शन पर भाजपा की प्रतिक्रिया (ETV Bharat Reporter)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने विधायकों के साथ भाजपा के मुख्यालय का घेराव करेंगे. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के मुख्यालय पर भारी पुलिस बल तैनात की गई है. ताकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यालय की तरफ कूच न कर पाए. इसी कड़ी में भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋचा पांडे मिश्रा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल के विरोध प्रदर्शन को नौटंकी करार दिया है. उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल बीजेपी कार्यालय जाने की नौटंकी कर रहे हैं. असली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए यह सब वह कर रहे हैं, क्योंकि उनके आवास के अंदर एक महिला संसद के साथ मारपीट की गई है. सीसीटीवी ब्लैंक है, मोबाइल फोन फॉर्मेट कर दिए गए हैं. पहले संजय सिंह उनका समर्थन करते हैं उसके बाद आम आदमी पार्टी की पूरी सेना स्वाति मालीवाल के करेक्टर पर सवाल उठा रही है. कह रही है कि स्वाति मालीवाल को भाजपा ने भेजा है.

ये भी पढ़ें : AAP के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, बीजेपी मुख्यालय पर बढ़ाई गई सुरक्षा

ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल मुद्दे से ध्यान भटकने की कोशिश कर रहे हैं और दिल्ली की जनता और महिलाएं अब जान चुकी हैं कि अरविंद केजरीवाल किस किस्म के आदमी है. उनकी पार्टी के नेता महिलाओं पर अत्याचार करते हैं, अपराध करते हैं लेकिन केजरीवाल के मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता है. केजरीवाल की इन नौटंकियों का आप को कोई फायदा नहीं होना है. दिल्ली की जनता और देश की जनता सब जान चुकी है और सब देख रही है.

ये भी पढ़ें : नोएडा में लिफ्ट से नीचे उतर रहा था युवक, गिरते ही थम गईं सांसें, जानें क्या है मामला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.