ETV Bharat / state

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, कैबिनेट मंत्रियों को ग्राउंड पर उतारा, शुरू किया संवाद - Kedarnath By Election

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 9:33 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 9:42 PM IST

Kedarnath By Election, Ganesh Joshi Rudraprag visit गणेश जोशी ने चोपता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. गणेश जोशी ने किसानों से भी संवाद किया.

KEDARNATH BY ELECTION
केदारनाथ उपचुनाव (ETV BHARAT)
केदारनाथ उपचुनाव (ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कबीना मंत्रियों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री ग्रामीण इलाकों में घूम रहे हैं. वे स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिला रहे हैं. कबीना मंत्रियों को अपने बीच देखकर पब्लिक भी हैरान हो रही है.

आज जनपद भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को दुर्गाधार में स्थानीय कृषकों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ खेतों में जाकर तैयार हो रही फसलों का भी निरीक्षण किया. साथ ही किसानों से उनका फीडबैक भी लिया. कृषि मंत्री ने दुर्गाधार गांव में मिलेट मिशन के तहत किसानों द्वारा तैयार की जा रही मंडुवा, सोयाबीन, फ्रासबीन, तोर की दाल, रामदाना, चौलाई आदि फसलों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने किसानों से फीडबैक भी लिया. उन्होंने कहा किसान हमारे अन्नदाता हैं. कृषकों को सब्सिडी पर बीज व उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकार किसानों की आय को बढाने के लिये निरंतर प्रयासरत है.

चोपता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाएं. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है. खासकर केदारनाथ विधानसभा के विकास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष जोर है. केदारनाथ विधानसभा में आगामी समय में होने वाले उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिये कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले.

केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत सतेराखाल मंडल के दुर्गाधार में भाजपा के सदस्यता अभियान तथा आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की रणनीति और संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संगठन प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी उपचुनाव की रणनीति तैयार की.

पढ़ें- मौसम पर भारी पड़ रही आस्था, बदरी-केदार की बढ़ी रौनक, हर दिन पहुंच रहे 5 हजार यात्री - Badrinath Kedarnath Dham Yatra

केदारनाथ उपचुनाव (ETV BHARAT)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ उपचुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. इसको लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कबीना मंत्रियों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री ग्रामीण इलाकों में घूम रहे हैं. वे स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान का भरोसा दिला रहे हैं. कबीना मंत्रियों को अपने बीच देखकर पब्लिक भी हैरान हो रही है.

आज जनपद भ्रमण के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को दुर्गाधार में स्थानीय कृषकों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने किसानों के साथ खेतों में जाकर तैयार हो रही फसलों का भी निरीक्षण किया. साथ ही किसानों से उनका फीडबैक भी लिया. कृषि मंत्री ने दुर्गाधार गांव में मिलेट मिशन के तहत किसानों द्वारा तैयार की जा रही मंडुवा, सोयाबीन, फ्रासबीन, तोर की दाल, रामदाना, चौलाई आदि फसलों का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने किसानों से फीडबैक भी लिया. उन्होंने कहा किसान हमारे अन्नदाता हैं. कृषकों को सब्सिडी पर बीज व उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं. सरकार किसानों की आय को बढाने के लिये निरंतर प्रयासरत है.

चोपता में सदस्यता अभियान कार्यक्रम: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा अधिक से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाएं. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में प्रदेश का चहुमुखी विकास हो रहा है. खासकर केदारनाथ विधानसभा के विकास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष जोर है. केदारनाथ विधानसभा में आगामी समय में होने वाले उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिये कार्यकर्ता अभी से कमर कस ले.

केदारनाथ विधानसभा के अंतर्गत सतेराखाल मंडल के दुर्गाधार में भाजपा के सदस्यता अभियान तथा आगामी केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव की रणनीति और संगठनात्मक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संगठन प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आगामी उपचुनाव की रणनीति तैयार की.

पढ़ें- मौसम पर भारी पड़ रही आस्था, बदरी-केदार की बढ़ी रौनक, हर दिन पहुंच रहे 5 हजार यात्री - Badrinath Kedarnath Dham Yatra

Last Updated : Sep 9, 2024, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.