रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन बुधवार को विधानसभा के बाहर भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने प्रदर्शन किया.इस दौरान भाजपा विधायकों ने हेमंत सरकार को जनता से किए गए उन वादों की याद दिलाई, जो उन्होंने 2019 में सत्ता में आने के लिए किए थे.इस दौरान भाजपा के विधायक वादों की याद दिलाती करीब 50 फीट लंबे बैनर के साथ प्रदर्शन करते दिखे.
जनता से किए गए वादे भूल गई हेमंत सरकारः नीरा यादव
वहीं प्रदर्शन में शामिल पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जनता से लंबे-चौड़े वादे कर सत्ता में आई थी और सभी वादों को भूल गई.इसलिए भाजपा को इतने लंबे बैनर बनवाकर सरकार को उनके वादे का हिसाब मांगने को मजबूर होना पड़ा है.
वादाखिलाफी पर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएगी भाजपा-अनंत ओझा
भारतीय जनता पार्टी के विधायक अनंत ओझा ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है.चाहे पारा शिक्षकों का मामला हो या सहायक पुलिस का.विद्यालय रसोइया, होमगार्ड, चौकीदार, पारा मेडिकल स्टाफ सभी को हेमंत सरकार ने ठगने का काम किया है. इसलिए हम विधानसभा के बाहर इन मुद्दों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं सदन के अंदर इन मुद्दों पर कार्यस्थगन प्रस्ताव लाकर विशेष चर्चा की मांग करेंगे.
राज्य सरकार गरीबों और झारखंडियों के हित में कर रही है कामः प्रदीप यादव
भाजपा विधायकों के प्रदर्शन को बेवजह का फोटो सेशन बताते हुए विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि भाजपा के लोग चाहे जितना प्रदर्शन कर लें, राज्य की जनता जानती है कि हेमंत सोरेन की सरकार गरीब,पिछड़े,आदिवासी, मूलवासी और झारखंडियों की सरकार है और उनके लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं.
ये भी पढ़ें-