ETV Bharat / state

कांग्रेस ने युवाओं का केवल इस्तेमाल किया है, बीजेपी ने उनको सम्मान दिया- सीएम नायब सैनी - BJP program in Rohtak - BJP PROGRAM IN ROHTAK

BJP program in Rohtak: बीजेपी ने रोहतक में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने इसमें हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा.

BJP program in Rohtak
BJP program in Rohtak (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 28, 2024, 1:06 PM IST

कांग्रेस ने युवाओं का केवल इस्तेमाल किया है, बीजेपी ने उनको सम्मान दिया- सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)

रोहतक: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रोहतक में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या इस समारोह में प्रमुख तौर पर पहुंचे. पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में आयोजित इस समारोह में एक हजार से ज्यादा युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी समारोह में मौजूद रहे.

'देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका': समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को दुनिया भर के अग्रणी देशों में खड़ा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया. स्टैंड अप इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के जरिए देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है. जिसमें युवाओं की अहम भूमिका है.

नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: हरियाणा में युवाओं को मौजूदा समय में पारदर्शिता के आधार पर नौकरी मिल रही है. जबकि वर्ष 2014 से पहले युवा हताश और निराश हो गया था. कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान युवाओं का इस्तेमाल किया गया. उस दौरान युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया था. अब भाजपा की सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है. जिससे युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ. मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी की सराहना की.

संकल्प वैन के जरिए लिए जा रहे सुझाव: नायब सैनी ने युवाओं से राजनीति में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन को सराहा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं में उत्साह है. विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में संकल्प वैन भेजी है. जिसके माध्यम से युवाओं से संबंधित जो भी सुझाव आएंगे, उन्हें संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा.

युवाओं को मौका देगी बीजेपी: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त को दिए गए संबोधन का खास तौर पर जिक्र किया, जिसमें सामान्य घरों के एक लाख से ज्यादा युवाओं के राजनीति में आने की बात कही गई थी. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 90 प्रतिशत युवा सामान्य परिवार से आते हैं. उन्होंने खुद का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा में अच्छे और काम करने वाले युवाओं को पूरा मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें- सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 'गोहाना में लिखी गई थी कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें- सुरजेवाला ने चुनाव तारीखों के बदलाव की मांग पर बीजेपी को घेरा, बोले- 'हार के डर से बहाने बना रही बीजेपी' - Randeep Surjewala on Haryana BJP

कांग्रेस ने युवाओं का केवल इस्तेमाल किया है, बीजेपी ने उनको सम्मान दिया- सीएम नायब सैनी (Etv Bharat)

रोहतक: भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रोहतक में सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया. प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेंगलुरु से सांसद तेजस्वी सूर्या इस समारोह में प्रमुख तौर पर पहुंचे. पार्टी के प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में आयोजित इस समारोह में एक हजार से ज्यादा युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी समारोह में मौजूद रहे.

'देश के विकास में युवाओं की अहम भूमिका': समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पार्टी में शामिल होने वाले युवाओं का स्वागत किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत को दुनिया भर के अग्रणी देशों में खड़ा करने का काम किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं के सम्मान को आगे बढ़ाने का काम किया. स्टैंड अप इंडिया और स्टार्टअप इंडिया के जरिए देश मजबूती से आगे बढ़ रहा है. जिसमें युवाओं की अहम भूमिका है.

नायब सैनी का कांग्रेस पर निशाना: हरियाणा में युवाओं को मौजूदा समय में पारदर्शिता के आधार पर नौकरी मिल रही है. जबकि वर्ष 2014 से पहले युवा हताश और निराश हो गया था. कांग्रेस के 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान युवाओं का इस्तेमाल किया गया. उस दौरान युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया था. अब भाजपा की सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है. जिससे युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ. मुख्यमंत्री ने खेल के क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी की सराहना की.

संकल्प वैन के जरिए लिए जा रहे सुझाव: नायब सैनी ने युवाओं से राजनीति में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन को सराहा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं में उत्साह है. विधानसभा चुनाव के लिए पूरे प्रदेश में संकल्प वैन भेजी है. जिसके माध्यम से युवाओं से संबंधित जो भी सुझाव आएंगे, उन्हें संकल्प पत्र में शामिल किया जाएगा.

युवाओं को मौका देगी बीजेपी: भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त को दिए गए संबोधन का खास तौर पर जिक्र किया, जिसमें सामान्य घरों के एक लाख से ज्यादा युवाओं के राजनीति में आने की बात कही गई थी. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में 90 प्रतिशत युवा सामान्य परिवार से आते हैं. उन्होंने खुद का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा में अच्छे और काम करने वाले युवाओं को पूरा मौका मिलता है.

ये भी पढ़ें- सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 'गोहाना में लिखी गई थी कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें- सुरजेवाला ने चुनाव तारीखों के बदलाव की मांग पर बीजेपी को घेरा, बोले- 'हार के डर से बहाने बना रही बीजेपी' - Randeep Surjewala on Haryana BJP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.