छिंदवाड़ा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन से लेकर कांग्रेस के घोटाले की लंबी लिस्ट गिना डाली. उन्होंने कहा "बदल रहा है, जमाना अब बदल डालो छिंदवाड़ा भी." नड्डा ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. इसके साथ ही विपक्षी दलों पर निशाना साधा. नड्डा ने कहा "सारे विपक्षी दल भ्रष्टाचार से घिरे हैं. जेल जाने के डर से विपक्षी दल एक साथ आ रहे हैं."
मोदी सरकार की 10 साल की उपलब्धियां गिनाईं
छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के पक्ष में सभा करते हुए नड्डा ने बीते 10 साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों को गिनाया. उन्होंने कहा "ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं है, जहां पर मोदी सरकार ने विकास और उपलब्धियां के झंडे न गाड़े हों. हर व्यक्ति का विकास इसमें हो रहा है." इसके साथ उन्होंने इंडिया गठबंधन पर गिन गिनकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. "कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के सभी दल परिवारवाद पर चलते हैं. राहुल गांधी हों या मुलायम सिंह यादव का परिवार या फिर लालू प्रसाद यादव का परिवार. इतना ही नहीं आपके छिंदवाड़ा का कमलनाथ भी परिवारवाद से घिरा है."
ALSO READ: कमलनाथ का गढ़ तोड़ने एड़ी चोटी का जोर, अमरवाड़ा विधायक BJP में शामिल कमलनाथ के हनुमान के घर पहुंची सरकार, क्या छिंदवाड़ा में बीजेपी जला पाएगी 'दीपक' |
बीजेपी नहीं परिवारवाद, छिंदवाड़ा में कमल खिलाएं
नड्डा ने कहा "कमलनाथ अब अपने बेटे को मैदान में लेकर आए हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिताजी को पॉलिटिकल का पी भी नहीं पता था. उनका बेटा आज मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री है. इसी तरह कैलाश विजयवर्गीय भी एक साधारण परिवार से हैं, जो आज सरकार में मंत्री हैं. बीजेपी का कमल छिंदवाड़ा में खिलाएं. पूरे देश में मोदी की आंधी चल रही है. उन्हें पूरा विश्वास है कि छिंदवाड़ा में इस बार बीजेपी ही जीतेगी."
सीएम बोले- नोट बांटकर लड़ रहे चुनाव
वहीं सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस कार्यकर्ता के पास पैसे पकड़ाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'जो 45 साल से छिंदवाड़ा में एक छत्र राज कर रहे हैं उन्हें अभी भी नोट बांट कर चुनाव जीतना पड़ रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र एवं छिंदवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुल नाथ द्वारा दिए गए बयान कि चाहे केंद्र में भाजपा सरकार हो,प्रदेश में भाजपा सरकार हो लेकिन छिंदवाड़ा में तो कमलनाथ की ही सरकार चलती है. इस बयान पर सीएम ने कहा कि यह बयान अहंकार का प्रतीक है. जो इस बार जनता इसे तोड़ देगी. इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे केम्पेन जेल का बदला वोट से पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी जेल जाता है. इस प्रकार की हरकत करता है आखिर जो जैसा बोयेगा वैसा काटेगा.'