ETV Bharat / state

बीजेपी ने 1500 रुपये वाली योजना को बताया आचार संहिता का उल्लंघन, सीएम ने कहा BJP काम रोको पार्टी - Lok Sabha Election 2024

BJP on 1500 Rs to Women Guarantee: हिमाचल प्रदेश में सुख सम्मान निधि योजना पर सियासत गरमा गई है. भाजपा ने योजना की प्रक्रिया पर रोक की मांग की है. इसी के साथ भाजपा ने भगवान राम के पोस्टर और बैनर हटाने जाने पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. भाजपा ने चुनाव आयुक्त से कड़ा संज्ञान लेने की मांग की है.

BJP on 1500 Rs to Women Guarantee
BJP on 1500 Rs to Women Guarantee
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 19, 2024, 1:44 PM IST

Updated : Mar 19, 2024, 2:34 PM IST

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना को लेकर राजनीति गरमा गई है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार द्वारा भरवाए जा रहे सुख सम्मान निधि के फॉर्म के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंची. विपक्षी दल भाजपा ने योजना के लिए फॉर्म प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग उठाई है. इसके अलावा सरकार पर विभिन्न जगह लगे भगवान राम के पोस्टर और बैनर को हटाने के आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को भाजपा विधायकों संग चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और मामले में संज्ञान लेने की मांग उठाई.

'चुनाव पास आने से पहले भरवाए जा रहे फॉर्म'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने बजट में महिलाओं को 1500 रुपए देने का प्रावधान नहीं किया था, लेकिन जैसे ही लोकसभा चुनाव पास आए कांग्रेस ने इस योजना को शुरू कर दिया और फॉर्म भरवाए जाने लगे. जयराम ने कहा कि पहले भी जब विधानसभा चुनाव नजदीक आए थे तो कांग्रेस ने महिलाओं से 1500 रुपए के लिए फॉर्म भरवाए थे और झूठ बोलकर सत्ता में आई थी. उन्होंने कहा कि बजट में योजना का कोई जिक्र नहीं है. वहीं, योजना के जो फॉर्म जारी किए हैं, उसमें भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का फोटो लगे हैं.

'सरकारी योजनाओं की बजाए श्री राम के पोस्टर हटा रहे'

जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं से यह फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जो कि आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करते हैं. यहां तक की सरकारी कार्यालयों से योजनाओं के पोस्टर तक नहीं हटाए गए हैं. जिला प्रशासन सरकारी योजनाओं के पोस्टर और बैनर हटाने की बजाए घरों के बाहर लगाए भगवान राम के पोस्टर और बैनर हटा रहे हैं. जबकि भगवान राम के पोस्टर से चुनाव आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं होता है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग है.

सीएम सुक्खू का भाजपा पर पलटवार

वहीं, सीएम सुक्खू ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा काम रोको पार्टी बन गई है. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. सीएम ने लिखा की भाजपा ने पहले राजस्थान में सरकार बनते ही ओपीएस पर रोक लगा दी. हिमाचल में ओपीएस पर रोक लगाने के लिए सरकार गिराने की कोशिश की. सीएम ने लिखा कि पैसा फेंको, सरकार गिराओ, काम रोको की संस्कृति हिमाचल में नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें: सुख सम्मान निधि योजना होल्ड पर, अभी नहीं मिलेगी महिलाओं को 1500 रुपए, जानें क्या है वजह?

जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना को लेकर राजनीति गरमा गई है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार द्वारा भरवाए जा रहे सुख सम्मान निधि के फॉर्म के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंची. विपक्षी दल भाजपा ने योजना के लिए फॉर्म प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग उठाई है. इसके अलावा सरकार पर विभिन्न जगह लगे भगवान राम के पोस्टर और बैनर को हटाने के आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को भाजपा विधायकों संग चुनाव आयुक्त को ज्ञापन सौंपा और मामले में संज्ञान लेने की मांग उठाई.

'चुनाव पास आने से पहले भरवाए जा रहे फॉर्म'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने बजट में महिलाओं को 1500 रुपए देने का प्रावधान नहीं किया था, लेकिन जैसे ही लोकसभा चुनाव पास आए कांग्रेस ने इस योजना को शुरू कर दिया और फॉर्म भरवाए जाने लगे. जयराम ने कहा कि पहले भी जब विधानसभा चुनाव नजदीक आए थे तो कांग्रेस ने महिलाओं से 1500 रुपए के लिए फॉर्म भरवाए थे और झूठ बोलकर सत्ता में आई थी. उन्होंने कहा कि बजट में योजना का कोई जिक्र नहीं है. वहीं, योजना के जो फॉर्म जारी किए हैं, उसमें भी सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी का फोटो लगे हैं.

'सरकारी योजनाओं की बजाए श्री राम के पोस्टर हटा रहे'

जयराम ठाकुर ने कहा कि महिलाओं से यह फॉर्म भरवाए जा रहे हैं, जो कि आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन करते हैं. यहां तक की सरकारी कार्यालयों से योजनाओं के पोस्टर तक नहीं हटाए गए हैं. जिला प्रशासन सरकारी योजनाओं के पोस्टर और बैनर हटाने की बजाए घरों के बाहर लगाए भगवान राम के पोस्टर और बैनर हटा रहे हैं. जबकि भगवान राम के पोस्टर से चुनाव आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं होता है. उन्होंने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेने की मांग है.

सीएम सुक्खू का भाजपा पर पलटवार

वहीं, सीएम सुक्खू ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा काम रोको पार्टी बन गई है. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. सीएम ने लिखा की भाजपा ने पहले राजस्थान में सरकार बनते ही ओपीएस पर रोक लगा दी. हिमाचल में ओपीएस पर रोक लगाने के लिए सरकार गिराने की कोशिश की. सीएम ने लिखा कि पैसा फेंको, सरकार गिराओ, काम रोको की संस्कृति हिमाचल में नहीं चलेगी.

ये भी पढ़ें: सुख सम्मान निधि योजना होल्ड पर, अभी नहीं मिलेगी महिलाओं को 1500 रुपए, जानें क्या है वजह?

Last Updated : Mar 19, 2024, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.