पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर अपने एक्स हैंडल पर तीखा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने गठबंधन बदलने को लेकर सीएम की सफाई पर निशाना साधा था. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बहन रोहिणी आचार्य चुनाव हारने के बाद अपने घर सिंगापुर लौट गईं हैं. उन्हें पटना के आबोहवा के बारे में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए वह इस तरह का पोस्ट कर रही हैं.
बिहार में लगातार हो रहा विकास: ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मुंह से सभी बात कह चुके हैं. बिहार में डबल इंजन की सरकार है और पूरे देश में विकास का काम हो रहा है. बिहार में भी लगातार विकास का काम हो रहा है और बिहार आगे बढ़ रहा है. ऐसे में जो लोग बिहार को लेकर बात बोल रहे हैं, वह कहीं से ठीक नहीं है.
रोहिणी पर दिया बड़ा बयान: ऋतुराज सिंहा ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सब कुछ कह चुके हैं कि किस तरह से बिहार को आगे बढ़ाने काम हुआ है. वहीं उन्होंने रोहिणी आचार्य के पोस्ट पर पलटवार करते हुए कहा वो चुनाव हारने के बाद सिंगापुर लौट चुकी हैं. उन्हें पटना के आवो हवा के बारे में कुछ नहीं पता है, इसलिए उल्टे-सीधे पोस्ट करती रहती हैं.
"बहन रोहिणी चुनाव हारने के बाद अपने घर सिंगापुर लौट गई है और वहां से ही वह खुद से कुछ पोस्ट करते रहती हैं. उन्हें पटना के आबोहवा के बारे में कोई जानकारी नहीं है."-ऋतुराज सिन्हा, राष्ट्रीय मंत्री, बीजेपी
तेजस्वी की यात्रा पर ऋतुराज का तंज: वहीं जब ऋतुराज से सवाल किया गया कि तेजस्वी यादव यात्रा पर निकल रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि अच्छी बात है. यात्रा पर निकलने के बाद उन्हें जनता को यह भी बताना होगा कि उन्होंने जनता से जो वादा किया था उसे क्यों पूरा नहीं किया. इसका जवाब जनता उनसे जरूर मांगेगी.