ETV Bharat / state

दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे जेपी नड्डा, पिथौरागढ़, हरिद्वार और विकासनगर में करेंगे जनसभा - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

JP Nadda rally in Uttarakhand लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तराखंड में बीजेपी स्टार प्रचारकों का दौरा शुरू हो गया है. पीएम मोदी के बाद अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी दो दिवसीय चुनावी दौरे पर उत्तराखंड आ रहे है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 2, 2024, 2:58 PM IST

देहरादून: रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली के साथ ही बीजेपी ने अपने मेगा कैंपेन की शुरुआत कर दी है. वहीं अब पीएम मोदी के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनावी प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे है. हालांकि उनके कार्यक्रम में कुछ परिर्वतन किया गया है. पहले जहां जेपी नड्डा तीन और चार अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे थे, तो वहीं अब जेपी नड्डा चार और पांच अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे.

बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा अब पहले चार अप्रैल को पिथौरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद उसी दिन देहरादून जिले के विकासनगर में भी रोड शो करेंगे. चार अप्रैल शाम को ही जेपी नड्डा देहरादून में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होगे, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि जेपी नड्डा चार अप्रैल को उत्तराखंड में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद पांच अप्रैल को हरिद्वार में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा अलग-अलग स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे.

6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस: आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस भी मनाने जा रही है, जिसको लेकर उत्तराखंड भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को विशेष टास्क दिए गए है. पार्टी हर एक जिले में शक्ति केंद्र तक कार्यक्रम का आयोजन करेंगी.
पढ़ें---

देहरादून: रुद्रपुर में पीएम मोदी की रैली के साथ ही बीजेपी ने अपने मेगा कैंपेन की शुरुआत कर दी है. वहीं अब पीएम मोदी के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनावी प्रचार के लिए उत्तराखंड आ रहे है. हालांकि उनके कार्यक्रम में कुछ परिर्वतन किया गया है. पहले जहां जेपी नड्डा तीन और चार अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे थे, तो वहीं अब जेपी नड्डा चार और पांच अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे.

बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार जेपी नड्डा अब पहले चार अप्रैल को पिथौरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद उसी दिन देहरादून जिले के विकासनगर में भी रोड शो करेंगे. चार अप्रैल शाम को ही जेपी नड्डा देहरादून में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होगे, जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि जेपी नड्डा चार अप्रैल को उत्तराखंड में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद पांच अप्रैल को हरिद्वार में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. इसके अलावा जेपी नड्डा अलग-अलग स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम करेंगे.

6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस: आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस भी मनाने जा रही है, जिसको लेकर उत्तराखंड भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को विशेष टास्क दिए गए है. पार्टी हर एक जिले में शक्ति केंद्र तक कार्यक्रम का आयोजन करेंगी.
पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.