ETV Bharat / state

सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने किराड़ी और घेवरा फाटक का किया दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

-दिल्ली के किराड़ी इलाके में जाम की बड़ी समस्या -हजारों लोग रोजाना होते हैं परेशान -कई वर्षों से समस्या का नहीं हो सका समाधान

सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने किराड़ी और घेवरा फाटक का किया दौरा
सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने किराड़ी और घेवरा फाटक का किया दौरा (Etv bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 2 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी और घेवरा फाटक का शनिवार को सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने औचक दौरा किया. इस दौरान उनके साथ संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे. सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने फाटक पर लोगों की समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

दिल्ली के किराड़ी इलाके में जाम एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. विशेषतौर पर फाटक पर रोजाना लोगों को जाम की समस्या से दोचार होना पड़ रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं, जिनको अपना समय जाम की वजह खराब करना पड़ता है. ऐसा ही हाल घेवरा फाटक पर भी नजर आता है. इतना ही नहीं कई बार हादसे भी हो जाते हैं. और लोगों की जान तक चली जाती है, लेकिन आजतक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका.

सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने किराड़ी और घेवरा फाटक का किया दौरा (Etv bharat)

सांसद का औचक दौरा: उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने अचानक किराड़ी और घेवरा फाटक का दौरा किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया गया, जिन्होंने सांसद योगेंद्र चांदोलिया को वर्तमानित स्थिति से अवगत कराया. इस औचक निरीक्षण के बाद सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल और आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल आएंगे नहीं, केजरीवाल जायेंगे.

फाटक की समस्या को बनाया था चुनावी मुद्दा: बता दें कि सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने अपना दायित्व संभालते ही इलाके में सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है. वह समय समय पर उत्तर पश्चिम दिल्ली के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण करने पहुंचते हैं. क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ भी बैठकों का दौर लगातार जारी रहता है. इसी क्रम में सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने फाटक का दौरा किया. उल्लेखनीय है कि फाटक की समस्या को उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी मुख्य मुद्दों में शामिल किया था.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली के किराड़ी और घेवरा फाटक का शनिवार को सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने औचक दौरा किया. इस दौरान उनके साथ संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे. सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने फाटक पर लोगों की समस्या के समाधान को लेकर अधिकारियों को निर्देशित भी किया.

दिल्ली के किराड़ी इलाके में जाम एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है. विशेषतौर पर फाटक पर रोजाना लोगों को जाम की समस्या से दोचार होना पड़ रहा है. रोजाना लाखों की संख्या में लोग यहां से गुजरते हैं, जिनको अपना समय जाम की वजह खराब करना पड़ता है. ऐसा ही हाल घेवरा फाटक पर भी नजर आता है. इतना ही नहीं कई बार हादसे भी हो जाते हैं. और लोगों की जान तक चली जाती है, लेकिन आजतक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका.

सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने किराड़ी और घेवरा फाटक का किया दौरा (Etv bharat)

सांसद का औचक दौरा: उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने अचानक किराड़ी और घेवरा फाटक का दौरा किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया गया, जिन्होंने सांसद योगेंद्र चांदोलिया को वर्तमानित स्थिति से अवगत कराया. इस औचक निरीक्षण के बाद सांसद ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए. इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल और आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल आएंगे नहीं, केजरीवाल जायेंगे.

फाटक की समस्या को बनाया था चुनावी मुद्दा: बता दें कि सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने अपना दायित्व संभालते ही इलाके में सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है. वह समय समय पर उत्तर पश्चिम दिल्ली के विभिन्न इलाकों में निरीक्षण करने पहुंचते हैं. क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए संबंधित अधिकारियों के साथ भी बैठकों का दौर लगातार जारी रहता है. इसी क्रम में सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने फाटक का दौरा किया. उल्लेखनीय है कि फाटक की समस्या को उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी मुख्य मुद्दों में शामिल किया था.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.