नाहन: मंडी संसदीय क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत द्वारा किसान आंदोलन को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बढ़ते विवाद को देख भाजपा ने किनारा कर लिया है. पार्टी ने कंगना के बयान से खुद को अलग करते हुए सांसद को भविष्य में इस तरह का बयान न देने के लिए निर्देशित किया है. वहीं, भाजपा के नेता भी कंगना के बयान पर किसी भी तरह की टिप्पणी करने से बचते नजर आ रहे हैं.
इसी कड़ी में नाहन पहुंचे से शिमला सांसद सुरेश कश्यप से जब मीडिया ने कंगना के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार किया, लेकिन साथ-साथ यह भी कहा कि वह खुद भी एक किसान है. गौरतलब है कि कृषि कानून बिल के विरोध में हुए किसान आंदोलन पर पिछले दिनों कंगना रनौत रनौत ने विवादित बयान दिया था, जिस पर सांसद सुरेश कश्यप कुछ भी कहने से बचते नजर आए.
जब कंगना के बयान को लेकर सांसद से मीडिया ने सवाल किया तो सुरेश कश्यप ने कहा, "किसी के व्यक्तिगत ब यान पर वह टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे, लेकिन केंद्र सरकार ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए उचित दिशा निर्देश जारी किए है. इसलिए इससे अधिक टिप्पणी शायद उन्हें नहीं करनी चाहिए. भारतीय जनता पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और किसानों की समस्याओं का समय-समय पर निदान किया जाता है. साथ ही वह भी एक किसान है और खुद भी खेती बाड़ी करते हैं. इसलिए खुद कृषक होने के नाते वह किसानों की भावनाओं को भी समझते हैं. इसलिए किसी के बयान पर वह कोई टिप्पणी करें, वह उनके लिए उचित नहीं है".
वहीं, सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पेंशन योजना को संशोधित कर यूनिफाइड पेंशन योजना (यूपीएस) का कर्मचारियों को बहुत बड़ी सौगात देने का काम किया है. जो यूनिफाइड पेंशन स्कीम है, वह बिल्कुल ओल्ड पेंशन स्कीम की तरह की है. इसमें और अधिक सुधार किया गया है, क्योंकि पहले 10 वर्ष से कम सेवाएं थी, उसके लिए पेंशन नहीं मिलती थी, लेकिन उसका भी प्रावधान किया गया है. 25 वर्ष या उससे अधिक की सेवाएं जिनकी है, उनको पूरे एक साल के वेतन का 50 प्रतिशत देने के साथ-साथ डीए इत्यादि और न्यूनतम 10 हजार रुपए निर्धारित की गई है. यह कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ा तोहफा है.
उन्होंने कहा कि जो कमियां एनपीएस में थी, उसका सुधार किया गया है. साथ ही कर्मचारियों को एक ऑप्शन भी दी गई है कि वह यूपीएस में जाना चाहे या फिर एनपीएस में रहना चाहे. इस स्कीम से केंद्र के करीब 23 लाख कर्मचारियों को बहुत बड़ा लाभ होने वाला है. सांसद ने कहा कि कर्मचारियों की एक बहुत पुरानी मांग को केंद्र सरकार ने देने का काम किया है और निश्चित रूप से अधिकारियों व कर्मचारियों को इसका एक बहुत बड़ा लाभ आने वाले समय में मिलने जा रहा है. अभी केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस स्कीम की घोषणा की है. इसके बाद प्रदेश अपने स्तर पर इसको लेकर योजना बनाएंगे. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की सरकारें भी इस स्कीम को अपनाएंगी, क्योंकि निश्चित रूप से इसका फायदा प्रदेश के कर्मचारियों को भी मिलेगा.
सांसद सुरेश कश्यप ने सिरमौर जिला खासकर नाहन मुख्यालय नाहन में बढ़ रहे डेंगू के मामलों की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन को उचित कदम उठाने को कहा. उन्होंने कहा कि जिले में 1500 से अधिक डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. नाहन में दौरे पर सांसद ने सिरमौर जिला के नौहराधारा, संगड़ाह, हरिपुरधार, ददाहू अस्पतालों के लिए उपलब्ध करवाए गए निशुल्क वाटर कूलर्स को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत के बयान से पार्टी का किनारा, बीजेपी ने जताया ऐतराज, लिखित में दी ये हिदायत
ये भी पढ़ें: महिला कांग्रेस ने की विधायक हंसराज को जेल भेजने की मांग, पुलिस पर भी लगाए ये गंभीर आरोप