ETV Bharat / state

सपा नेता की टुकड़े-टुकड़े वाली धमकी के बाद सांसद सुब्रत पाठक बोले- अखिलेश यादव करा सकते हैं मेरी हत्या - Subrata Pathak Akhilesh Yadav - SUBRATA PATHAK AKHILESH YADAV

कन्नौज में भाजपा सांसद व प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से सपा मुखिया पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे.

SUBRATA PATHAK AKHILESH YADAV
SUBRATA PATHAK AKHILESH YADAV
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 9:12 AM IST

SUBRATA PATHAK AKHILESH YADAV

कन्नौज : जिले में मंगलवार को सपा नेता मनोज दीक्षित उर्फ ननकू ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने अपशब्द कहने के साथ ही उनके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी तक दे डाली थी. इस वाकये के बाद बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद सुब्रत पाठक ने मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह मेरी हत्या भी करा सकते हैं.

सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नसरापुर गांव स्थित सपा कार्यालय में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इसमें सपा नेता मनोज दीक्षित ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की सह पर दलित समाज के लोगों पर जातिसूचक टिप्पड़ी की. मेरे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी गई. चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है.

इसका वीडियो भी सामने आया है. चुनाव आयोग की वीडियो निगरानी टीम ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सांसद ने बताया कि वह खुद इस मामले में ज्ञापन देकर अखिलेश यादव पर भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे. चुनाव आयोग में उनकी शिकायत करेंगे.

सांसद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था. उसी हार से अखिलेश यादव कुंठित चल रहे हैं. पुलिस अब बदल चुकी है, यह बाबा की पुलिस है. सपा की सरकार में पुलिस माफियाओं की खातिरदारी करती थी. अब यह नहीं चलने वाला है.

वहीं सदर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि सपा नेता मनोज दीक्षित ने भाजपा प्रत्याशी सांसद सुब्रत पाठक के लिए व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी की थी. इस पर संज्ञान लेकर सपा नेता पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, दुनिया की ही नहीं, पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी है भाजपा

SUBRATA PATHAK AKHILESH YADAV

कन्नौज : जिले में मंगलवार को सपा नेता मनोज दीक्षित उर्फ ननकू ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की मौजूदगी में भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने अपशब्द कहने के साथ ही उनके टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी तक दे डाली थी. इस वाकये के बाद बुधवार को कन्नौज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और सांसद सुब्रत पाठक ने मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाए. कहा कि वह मेरी हत्या भी करा सकते हैं.

सांसद सुब्रत पाठक ने बताया कि मंगलवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने नसरापुर गांव स्थित सपा कार्यालय में एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया. इसमें सपा नेता मनोज दीक्षित ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की सह पर दलित समाज के लोगों पर जातिसूचक टिप्पड़ी की. मेरे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी दी गई. चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया है.

इसका वीडियो भी सामने आया है. चुनाव आयोग की वीडियो निगरानी टीम ने पुलिस से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सांसद ने बताया कि वह खुद इस मामले में ज्ञापन देकर अखिलेश यादव पर भी मुकदमा दर्ज कराने की मांग करेंगे. चुनाव आयोग में उनकी शिकायत करेंगे.

सांसद ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराया था. उसी हार से अखिलेश यादव कुंठित चल रहे हैं. पुलिस अब बदल चुकी है, यह बाबा की पुलिस है. सपा की सरकार में पुलिस माफियाओं की खातिरदारी करती थी. अब यह नहीं चलने वाला है.

वहीं सदर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि सपा नेता मनोज दीक्षित ने भाजपा प्रत्याशी सांसद सुब्रत पाठक के लिए व्यक्तिगत अभद्र टिप्पणी की थी. इस पर संज्ञान लेकर सपा नेता पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले, दुनिया की ही नहीं, पूरे ब्रह्मांड की झूठी पार्टी है भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.