ETV Bharat / state

'बिहार में पुल क्यों गिर रहे हैं, तेजस्वी यादव को भी बताना चाहिए', संजय जायसवाल का पलटवार - Bihar bridge collapse

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 7:46 AM IST

Sanjay Jaiswal: बिहार में लगातार पुल गिरने की घटना से राज्य सरकार बैकफुट पर है. विपक्ष इसको लेकर हमलावर है. वहीं, सत्ता पक्ष के नेताओं के लिए जवाब देते नहीं बन रहा है. बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि उन्हें भी समझ में नहीं आ रहा है कि अचानक क्यों ऐसी घटनाएं बढ़ गईं हैं. हालांकि उन्होंने इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बतौर पथ निर्माण मंत्री वाले कार्यकाल पर भी सवाल उठाए हैं.

Bihar bridge collapse
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (ETV Bharat)
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (ETV Bharat)

पटना: इन दिनों बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर सियासत गरमायी हुई है. बुधवार को भी सिवान में तीन जगहों पर पुल गिरे हैं, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. अब इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद भी डेढ़ साल तक पुल निर्माण निगम के चेयरमैन समेत कई विभागों के मंत्री रहे हैं, उनके समय भी पुल बने हैं. लिहाजा उनको भी वजह बतानी चाहिए.

'पुल गिरने की वजह समझने में असफल हूं': बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्ष चाहे जो भी सवाल उठाए लेकिन ये गंभीर चिंता का विषय है कि इतने पुल क्यों गिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद भी समझने में असफल हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्यों होने लगा है?

"डेढ़ साल तक ग्रामीण विकास मंत्री, शहरी विकास मंत्री, पुल निर्माण निगम के चेयरमैन और पर्यटन विभाग के मंत्री माननीय तेजस्वी यादव रहे हैं. दो वर्ष के एक्सपीरियंस में वह भी बताएं. वैसे घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं खुद भी समझने में असफल हूं कि अचानक ऐसा क्यों हो रहा है?"- संजय जायसवाल, सांसद, भारतीय जनता पार्टी

सरकार पर तेजस्वी हमलावर: बढ़ते अपराध और पुल गिरने की घटना को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वह अपने एक्स हैंडल पर आंकड़ों के साथ सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं. तेजस्वी ने लिखा, '𝟑 जुलाई को बिहार में एक ही दिन में 𝟒 पुल गिरे लेकिन मुख्यमंत्री मौन, 𝟐-𝟐 उपमुख्यमंत्री गौण. 𝟏𝟖 वर्षों की 𝐍𝐃𝐀 सरकार बताए दोषी कौन? चूंकि 𝐁𝐉𝐏 बिहार में सत्ता है, इसलिए भ्रष्टाचार और अपराध ना गोदी मीडिया के लिए मुद्दा है और ना जातिवादी मीडिया के लिए? वैसे 𝟔 दलों वाली डबल इंजन सरकार के लिए यह विचित्र स्थिति है कि 𝟏𝟓 दिन में हजारों करोड़ के 𝟏𝟎 पुल गिरने के बाद भी उन्हें विपक्ष को दोषी ठहराने के लिए कोई बहाना ही नहीं मिल रहा है.'

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल (ETV Bharat)

पटना: इन दिनों बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर सियासत गरमायी हुई है. बुधवार को भी सिवान में तीन जगहों पर पुल गिरे हैं, इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर निशाना साधा है. अब इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने तेजस्वी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद भी डेढ़ साल तक पुल निर्माण निगम के चेयरमैन समेत कई विभागों के मंत्री रहे हैं, उनके समय भी पुल बने हैं. लिहाजा उनको भी वजह बतानी चाहिए.

'पुल गिरने की वजह समझने में असफल हूं': बीजेपी सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्ष चाहे जो भी सवाल उठाए लेकिन ये गंभीर चिंता का विषय है कि इतने पुल क्यों गिर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह खुद भी समझने में असफल हैं कि आखिर अचानक ऐसा क्यों होने लगा है?

"डेढ़ साल तक ग्रामीण विकास मंत्री, शहरी विकास मंत्री, पुल निर्माण निगम के चेयरमैन और पर्यटन विभाग के मंत्री माननीय तेजस्वी यादव रहे हैं. दो वर्ष के एक्सपीरियंस में वह भी बताएं. वैसे घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. मैं खुद भी समझने में असफल हूं कि अचानक ऐसा क्यों हो रहा है?"- संजय जायसवाल, सांसद, भारतीय जनता पार्टी

सरकार पर तेजस्वी हमलावर: बढ़ते अपराध और पुल गिरने की घटना को लेकर तेजस्वी यादव लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं. वह अपने एक्स हैंडल पर आंकड़ों के साथ सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं. तेजस्वी ने लिखा, '𝟑 जुलाई को बिहार में एक ही दिन में 𝟒 पुल गिरे लेकिन मुख्यमंत्री मौन, 𝟐-𝟐 उपमुख्यमंत्री गौण. 𝟏𝟖 वर्षों की 𝐍𝐃𝐀 सरकार बताए दोषी कौन? चूंकि 𝐁𝐉𝐏 बिहार में सत्ता है, इसलिए भ्रष्टाचार और अपराध ना गोदी मीडिया के लिए मुद्दा है और ना जातिवादी मीडिया के लिए? वैसे 𝟔 दलों वाली डबल इंजन सरकार के लिए यह विचित्र स्थिति है कि 𝟏𝟓 दिन में हजारों करोड़ के 𝟏𝟎 पुल गिरने के बाद भी उन्हें विपक्ष को दोषी ठहराने के लिए कोई बहाना ही नहीं मिल रहा है.'

ये भी पढ़ें:

'बधाई हो! 𝟗 दिन में केवल 𝟓 पुल ही गिरे हैं', तेजस्वी यादव का 'डबल इंजन की सरकार' पर तंज - Bihar Bridge Collapse

एक दिन में तीन-तीन... देखिये ! सीवान ने कैसे बना डाला अनचाहा रिकॉर्ड - BRIDGE COLLAPSED

बिहार के पुलों पर ग्रहण! अब सीतामढ़ी में पिलर पानी में बहा, 13 दिन में 7 घटनाएं, बोले अशोक चौधरी- 'तेजस्वी भी दें जवाब' - Bridge Collapse in Bihar

ये बिहार के पुलों को लगी किसकी नजर! किशनगंज में एक और पुल का पिलर डेढ़ फीट तक धंसा - Kishanganj Bridge collapse

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.