ETV Bharat / state

दलबदल नेताओं पर बोले BJP सांसद बंसल, 'गुण दोष के आधार पर 19 अप्रैल तक सभी के लिए दरवाजे खुले' - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024 हरिद्वार में भाजपा सांसद नरेश बंसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं के लिए 19 अप्रैल तक पार्टी के दरवाजे खुले हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऋषिकेश में होने जा रही पीएम मोदी की रैली की भी जानकारी दी.

PHOTO-ETV BHARAT
फोटो-ईटीवी भारत
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 8, 2024, 3:38 PM IST

हरिद्वार में नरेश बंसल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरिद्वारः 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में प्रथम चरण में मतदान होने हैं. मतदान से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. अभी तक दर्जनभर से ज्यादा नेता अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ये क्रम लिहाजा जारी है. इसी के तहत उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल का कहना है कि भाजपा में शामिल होने के लिए अन्य दलों के नेताओं के लिए 19 अप्रैल तक दरवाजे खुले हैं.

19 अप्रैल तक ऑफर: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सोमवार को हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 11 अप्रैल को ऋषिकेश में पीएम मोदी की होने जा रही रैली के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली के जरिए तीन लोकसभा की 23 विधानसभाओं को कवर करने की कोशिश की जाएगी. पीएम मोदी के संबोधन को सुनने 23 विधानसभाओं के लोग पहुंचेंगे. दिनेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने और हरक सिंह रावत के पार्टी में आने की चर्चाओं पर जवाब देते हुए नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए गुण दोष के आधार पर 19 अप्रैल तक सभी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं.

पीएम मोदी का उत्तराखंड से लगाव: उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं ऊर्जा का नया संचार करेगा. वहीं आम जनमानस अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने और उनके विचारों को सुनने के लिए उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है. जब भी अवसर मिलता है, प्रधानमंत्री बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लेने समय-समय पर उत्तराखंड आते रहे हैं.

मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां: आज डबल इंजन की सरकार के रूप में केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में धामी सरकार मिलकर निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. मोदी सरकार जहां गरीब कल्याण के क्षेत्र में निरंतर काम करते हुए लोगों को गरीबी रेखा निकालने के लिए कृतसंकल्प है. वहीं धामी सरकार पिछड़े और वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मोदी सरकार की कई योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाई.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेकर देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया. आज देश का नागरिक मोदी के देश हित में लिए हुए संकल्प को मोदी की गारंटी के रूप में गारंटी समझता है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का नेतृत्व करते हुए देखना चाहता है.

धामी सरकार की गिनाई उपलब्धियां: उन्होंने कहा, उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी प्रदेश में समान नागरिक संहिता लाकर देश में एक आदर्श राज्य के रूप में अपने आप को स्थापित किया है. इसी के साथ-साथ महिलाओं को नौकरी में 30 फीसदी एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम जारी है. नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, 2025 तक प्रदेश में 1.25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी कर पति और पत्नी दोनों को पेंशन देने का काम, ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट का आयोजन कराकर प्रदेश में निवेश को बढ़ाने का काम किया है. इसके अलावा धामी सरकार ने 1734 सैनिक परिवारों के आंगन की मिट्टी लेकर सैन्य धाम का निर्माण जैसे कई अन्य काम किए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पीएम मोदी की दूसरी रैली, ऋषिकेश में 11 अप्रैल को पहली बार करेंगे चुनावी जनसभा

हरिद्वार में नरेश बंसल की प्रेस कॉन्फ्रेंस

हरिद्वारः 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में प्रथम चरण में मतदान होने हैं. मतदान से पहले उत्तराखंड में कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं. अभी तक दर्जनभर से ज्यादा नेता अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं. ये क्रम लिहाजा जारी है. इसी के तहत उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेश बंसल का कहना है कि भाजपा में शामिल होने के लिए अन्य दलों के नेताओं के लिए 19 अप्रैल तक दरवाजे खुले हैं.

19 अप्रैल तक ऑफर: राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सोमवार को हरिद्वार में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 11 अप्रैल को ऋषिकेश में पीएम मोदी की होने जा रही रैली के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की रैली के जरिए तीन लोकसभा की 23 विधानसभाओं को कवर करने की कोशिश की जाएगी. पीएम मोदी के संबोधन को सुनने 23 विधानसभाओं के लोग पहुंचेंगे. दिनेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने और हरक सिंह रावत के पार्टी में आने की चर्चाओं पर जवाब देते हुए नरेश बंसल ने कहा कि भाजपा में शामिल होने के लिए गुण दोष के आधार पर 19 अप्रैल तक सभी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं.

पीएम मोदी का उत्तराखंड से लगाव: उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह दौरा कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं ऊर्जा का नया संचार करेगा. वहीं आम जनमानस अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने और उनके विचारों को सुनने के लिए उत्साहित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव है. जब भी अवसर मिलता है, प्रधानमंत्री बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल का आशीर्वाद लेने समय-समय पर उत्तराखंड आते रहे हैं.

मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां: आज डबल इंजन की सरकार के रूप में केंद्र में मोदी सरकार एवं प्रदेश में धामी सरकार मिलकर निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. मोदी सरकार जहां गरीब कल्याण के क्षेत्र में निरंतर काम करते हुए लोगों को गरीबी रेखा निकालने के लिए कृतसंकल्प है. वहीं धामी सरकार पिछड़े और वंचितों को मुख्यधारा से जोड़ने तथा सभी को समान अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने मोदी सरकार की कई योजनाओं की उपलब्धियां भी गिनाई.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेकर देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया. आज देश का नागरिक मोदी के देश हित में लिए हुए संकल्प को मोदी की गारंटी के रूप में गारंटी समझता है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का नेतृत्व करते हुए देखना चाहता है.

धामी सरकार की गिनाई उपलब्धियां: उन्होंने कहा, उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी प्रदेश में समान नागरिक संहिता लाकर देश में एक आदर्श राज्य के रूप में अपने आप को स्थापित किया है. इसी के साथ-साथ महिलाओं को नौकरी में 30 फीसदी एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 फीसदी आरक्षण देने का काम जारी है. नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, 2025 तक प्रदेश में 1.25 लाख महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य, वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी कर पति और पत्नी दोनों को पेंशन देने का काम, ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट का आयोजन कराकर प्रदेश में निवेश को बढ़ाने का काम किया है. इसके अलावा धामी सरकार ने 1734 सैनिक परिवारों के आंगन की मिट्टी लेकर सैन्य धाम का निर्माण जैसे कई अन्य काम किए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में पीएम मोदी की दूसरी रैली, ऋषिकेश में 11 अप्रैल को पहली बार करेंगे चुनावी जनसभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.